02 मार्च 24, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदलने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण चार दिन बारिश होने के साथ ओले गिरने व तेज हवाएं चलेंगी। यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश हुई है जिसमें प्रयागराज व जालौन में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली है। यूपी के 33 जिलों में चेतावनी जारी की गई है जबकि मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मुरादाबाद में भी बारिश की उम्मीद है।
बादलों में रहेगी गरज व चमक
_यूपी में बार-बार मौसम करवट बदल रहा है। शनिवार से चार दिन के लिए प्रदेश में बारिश-ओले का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। खबरों में कहा गया है कि बीते चौबीसे घंटे में यूपी के 11 शहरों में रिकॉर्ड बारिश हुई है जिसमें सबसे ज्यादा प्रयागराज और जालौन में पानी बरसा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बताई है जिससे हवाओं में ठंडक बढ़ जाएगी। मुरादाबाद में शुक्र-शनि की मध्य रात्रि, सुबह और शाम को बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलाा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान व मध्य प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोम का असर रहेगा। इन राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। खबरों में कहा गया है कि क इलाकों में रिमझिम बारिश होती तो कई इलाकों में तेज बारिश व ओले भी गिरेंगे। बादलों में गरज और चमक भी होगी। मौसम के बदलते मिजाज से कुछ इलाकों में तापमान फिर नीचे की तरफ आएगा।