21 फरवरी 24, मुरादाबाद l आख़िरकार सपा और कांग्रेस में सीट बंटवारा तय हो गया l कांग्रेस उप्र में सत्तरह सीटों पर चुनाव लड़ेगी l मुरादाबाद मंडल की सिर्फ अमरोहा सीट ही कांग्रेस के खाते में आयी है l
प्रदेश की राजनीति फिर करवट लेती दिख रही है l पांच वर्ष पूर्व फिर सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी से मुकाबला करेगी l इस मर्तबा बसपा ने अकेले लड़ने का एलान किया है l भाजपा के बढ़ते जनाधार को रोकने के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने फिर हाथ मिलाया है । पूरे प्रदेश में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ के कमाल की चर्चा खूब हुई। माना जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर गठबंधन को रचने और जमीन पर उतरने में बड़ी भूमिका निभाते दिखे थे। गठबंधन के पीछे प्रियंका गांधी का अहम रोल रहा है l समाजवादी पार्टी 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वाराणसी समेत उन सीटों से सपा अपने उम्मीदवार हटाएगी जो गठबंधन के तहत कांग्रेस के पाले में गई है।
बुधवार को कांग्रेस व सपा के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट बंटवारे का ऐलान किया गया। कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीटें मिलीं हैं जिसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर सीट कांग्रेस को मिली है l फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया सीट कांग्रेस को मिल रही है l खबरों में कहा गया है कि एक या दो सीटों पर संशोधन भी हो सकता है l