अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

खाकी पर दाग : 5000 की रिश्वत लेते सिविल लाइन थाने का दरोगा गिरफ्तार

Stain on khaki: Inspector of Civil Line police station arrested for taking bribe of Rs 5000

21 फरवरी 24, मुरादाबाद । एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद इकाई के सीओ मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी को सिविल लाइन इलाके विशनपुर भीमाठेर निवासी फिदा आलम के पुत्र नाजिर खान ने बताया थाना सिविल लाइन थाने में तैनात व चौकी अगवानपुर के सहायक इंचार्ज दरोगा महेश पाल सिंह ने लाइसेंस के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी ।

 

सीओ एंटी करप्शन मौहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया पीड़ित ने उनसे लिखित में शिकायत की ओर उनके द्वारा एसएसपी सहित आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए टीम के साथ थाना सिविल लाइन पहुचा गया और दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह पीड़ित से पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। उन्होंने बताया एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा महेश पाल सिंह के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस दविश के दौरान नवल मारवाह ने बताया पीड़ित इस्तियाक की ओर से व उनकी तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए दरोगा फिलहाल अगवानपुर के ही सरकारी आवास में रहते थे और पीछे से बरेली सिरौली के रहने वाले बताए जाते हैं। पीड़ित ने बताया लाइसेंस और एसएसपी को दिए प्रथना पत्र की जांच पूरी किए जाने के नाम पर उससे यह 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थीं वह काफी परेशान हैं चुका था।  दरोगा द्वारा उसे काफी परेशान किया जा सकता था आखिरकार उसे एंटी करप्शन ब्यूरो का सहारा लेना पड़ा । इसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों को भी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button