उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबादराजनीति

ईपीसीएच के सीओए चुनाव : यस व एमएचईए ने निर्यातक अवधेश और नीरज को बनाया प्रत्याशी

EPCH's COA elections: Yes and MHEA made exporters Awadhesh and Neeraj candidates

14 फरवरी 24, मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की प्रशासनिक कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गए है। उत्तरी क्षेत्र की दो सीटों के लिए नीरज खन्ना और अवधेश अग्रवाल ने फिर दावेदारी की है। यह फैसला मंगलवार को यस और मुरादाबाद हैंडीक्राफ्टस एक्सपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में किया गया है। बैठक में हाउस टैक्स, सप्लायर पेमेंट और फरवरी फेयर की तारीखों पर भी चर्चा की गई है।

हाउस टैक्स व सप्लायर पेमेंट का मुद्दा उठा

बुद्धि विहार स्थित रेस्टोरेंट में हुई बैठक में सप्लायर को 45 दिन में भुगतान करने का प्रावधान करने के मुद्दे पर तय किया गया कि शीघ्र ही वित्त मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। फरवरी 25 में होने वाली फेयर के लिए निर्यातकों से सुझाव मांगे गए हैं जिससे फेयर की तारीख तय करने के लिए ईपीसीएच को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसी तरह हाउस टैक्स बढ़ाए जाने के मुद्दे पर तय किया गया है कि शीघ्र ही निगम अफसरों से मिलकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा और शिविर लगाकर नए सिरे से हाउस टैक्स तय कराया जाएगा। बैठक में ईपीसीएच चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए विशाल अग्रवाल नीरज खन्ना एवं नवेदुर्रहमान ने अवधेश अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सभी से स्वीकृति प्रदान कर दी। अवधेश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सहारनपुर, आागरा, अलीगढ़, सम्भल, फिरोजाबाद की निर्यात एसोसिएशन ने समर्थन पत्र सौंप दिया है। बैठक में सलमान आजम, श्रीमती प्रिया अग्रवाल, श्रीमती तानिया भाटिया, रोहित ढल, पुनीत आर्या, सौरभ जैन, संजय गुप्ता, दानिशा वारसी, करन दुग्गल सनत कोठीवाल,अंकुर अग्रवाल, कुनाल दवे, अंकुर अग्रवाल, आलोक मेहता, शैलेश खन्ना, राजीव भंडूला, शाहनवाज खान, शाफात आलम, अनवर आदि शाामिल रहे। संचालन जेपी सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button