06 फरवरी 24, मुरादाबाद। देश के सबसे बुजुर्ग सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तबियत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा से आने वाले चुनाव में प्रत्याशी घोषित किए गए डॉ. बर्क का हालचाल जानने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है। डॉ. बर्क के पौत्र विधायक जियाउर्रहमान के मुताबिक अब उनकी सेहत में काफी सुधार है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही सेहतमंद होकर अस्पताल से घर जाएंगे।
विधायक जिया ने जताया आभार
डॉ. बर्क की सेहत को लेकर सम्भल ही नहीं आसपास की जनता भी फिक्रमंद है और सभी उनकी स्थिति जानने को लेकर उत्सुक भी हैं। जनका की उत्सुकता को देखते हुए डॉ. बर्क के पौत्र व कुंदरकी से सपा विधायक जिया उर्रहमान बर्क ने बताया कि अब हालत में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है, उम्मीद है वह जल्दी ही सेहतयाब होकर घर आएंगे। उन्होंने बताया कि सांसद डॉ. बर्क का हालचाल जानने के लिए अबतक अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली, कांठ विधायक कमाल अख़्तर, किठोर विधायक शाहिद मंजूर, असमोली विधायक पिंकी यादव, बिलारी विधायक फहीम इरफान, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी, पूर्व विधायक अकीलुर्रहमान, पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन, पूर्व चेयरमैन तरन्नुम अकील, चन्दौसी विधान सभा अध्यक्ष विमलेश कुमारी, कांग्रेस उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी, सम्भल चेयरमैन पति मुशीर चौधरी, मुरादाबाद सपा जिÞला अध्यक्ष डीपी यादव, पूर्व मंत्री जुगल किशोर, पूर्व मंत्री जयवीर यादव, बिलारी के लखन सिंह सेनी, असमोली पूर्व प्रमुख राशिद, मूंडापांडे के पूर्व प्रमुख विजय वीर यादव, पूर्व सपा जिÞला अध्यक्ष फिरोज खान, सम्भल सपा महासचिव मुरारी शंखधार, मुरादाबाद सपा महासचिव मुदस्सिर खान, बसपा नेता छिद्दा, पूर्व चेयरमैन नुसरत इलाही, जिÞला पंचायत सदस्य विशाल, नवेद बाबू, नेता मुनाजिÞर, विधानसभा अध्यक्ष कुंदरकी के भूरे मलिक, असमोली विधानसभा अध्यक्ष ताहिर उल्लाह खा, चाँद बाबू, यासीन सैफी, जुगनू खाँ, अशरफ किदवई, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष शानू नम्बरदार, जुनैद अब्बास, शाने रब उर्फ शानू, मारूफ समेत अनेकों प्रधान व पूर्व प्रधान आ चुके हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया है।