
मुरादाबाद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते पत्रकार।
26 जनवरी 24, मुरादाबाद। हमारे देश में विभिन्न धर्म, पर्व और रंगबिरंगी संस्कृति ही हमारी ताकत है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ विश्व में यही हमारी पहचान भी है और दुनिया इसी सांझा सांस्कृति की तारीफ भी करती है। इसका एक नमूना पिछले पांच दिनों में सामने आया जिसमें जय श्रीराम के नारों से देश गूंजा और फिर नारा-ए-हैदरी या अली-या अली के नारे बुंलद हुए और शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस पर भारत माता की जय और जय हिंद जैसे नारों से हर इंसान देशभक्ति से लबरेज दिखाई दिया। रंग-बिरंगे फूलों से सजे भारत रूपी गुलदस्ते में समाज को रंगों, धर्मों, पर्वों, में बांटने की कोशिश तो बहुत हुई है, लेकिन देशभक्तों ने इसे कभी पूरा नहीं होने दिया और अवाम का मानना है कि मौजूदा वक्त में देश को बांटने की साजिश करने वालों के मंसूबे भी पूरे नहीं होने वाले हैं।, बहरहाल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की खुशियों की बयार चारों तरफ देखी गई।

पत्रकारों ने कराया जिम्मेदारी का अहसास
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासनिक कार्यालयों, न्यायिक कार्यालयों, सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कालेजों, निजी संस्थानों आदि में ध्वजारोहण किया गया और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। इस बीच उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (यूपी वर्किंग जर्नालिस्ट यूनियन) की जिला व महानगर इकाई ने धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया। वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा इकबाल और श्याम सरन खन्ना के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। इसके बाद पत्रकारों ने गलशहीद स्थित अमर शहीद नवाब मजीदुद्दीन उर्फ मज्जू खां की कब्र पर चादरपोशी की। इस मौके पर पत्रकार मोहम्मद जान तुर्की ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने कहा कि तरक्की के लिए कानून का पालन और आपसी सौहार्द बेहद जरूरी है। पत्रकारों पर देश को सही दिशा देने और सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी है जिसे पत्रकारों को पूरी निष्ठा से निर्वहन करना होगा। महानगर अध्यक्ष नदीमुद्दीन ने कहा कि आाज देश में प्यार बंटने और मुहब्बत बढ़ाने की जरूरत है। हमारी जिम्मेदारी है कि अपनी खबरों और कृत्यों से समाज में मिठास घोली जाए। कार्यक्रम में सपा नेता शाहिद गामा ने कहा कि लोकतंत्र और गणतंत्र को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी को मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर साजिद वारसी, नीरज कुमार गुप्ता, असलम खां, राजीव सक्सेना, लईक अंसारी, मनोज कश्यप, अब्दुल्ला सिद्दीकी, शारिक अंसारी, फैजान कुरैशी, रियाज अंसारी, राजीव पाठक आादि शामिल रहे।