12 जनवरी 24, मुरादाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम ने शुक्रवार को महानगर में अनेक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नगर निगम द्वारा कंपनी बाग में बनाए गए सेल्फी पाइंट का शिलान्यास किया। उद्घाटन समरोह में उन्होंने हवन-पूजन में शिरकत की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कलाकार रूबेला नेगी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर जफर इस्लाम ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए, इसके लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई हैं।
मुरादाबाद को बनाएंगे इंडस्ट्रीयल क्षेत्र
सेल्फी पाइंट के शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल, विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान आदि रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने सेल्फी प्वाइंट को महानगर के लिए यादगार स्थल बनाने का आाह्वान किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद को इंडस्ट्रियल बनाया जाए इसलिए लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट जरूरी है। इस मौके पर दस्तकार दिलशाद हुसैन, अवधेश कुमार, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, अभिषेक सिंह निशु, कार्यक्रम संयोजक मयूर भाटिया, संजय ढाका, अरुण पंडित, अमन ठाकुर, राजपाल प्रजापति, चंदन प्रजापति, डॉ जितेंद्र प्रजापति, राहुल शर्मा, निर्यातक अवधेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
धर्मगुरुओं से मिले भाजपा नेता
इसके अलावा पूर्व सांसद पीरगैब स्थित दरगाह हजरत सुल्तान साहब पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर चादरपोशी करके मुल्क की तरक्की की दुआ की। इस दौरान सज्जादानशीन अली नईम चिश्ती ने पूर्व सांसद का इस्तकबाल किया। यहां नोमान मंसूरी आदि मौजूद रहे। आॅल इंडिया पसमांदा समाज के अध्यक्ष हाजी सलाहउद्दीन मंसूरी के निवास पर पूर्व सांसद ने धर्म गुरुओं से मुलाकात की। इस मौके पर पद्मश्री प्राप्त दिलशाद हुसैन, आचार्य धीरशांत दास, अरविंद अग्रवाल जोनी, पंडित महान चंचल दास, डेनिल मसीह, शिबली मियां, नवाब हयातुल नबी, गुल्लू मियां, हाफिज इफ्तिखार, मुतुजाब कादरी, नदीम मिया, अजय सोती एडवोकेट, आरिफ मंसूरी, मशकूर मंसूरी, ताहिर हुसैन, मुशाहिद, हिला आलम, अफजल आलम, नजाकत हुसैन, शबाब जुबेर आलम, शुएब आजम, मुख्तार असलम, गुलाम साबिर, महमूद हुसैन आदि से मुलाकात की।