25 सितंबर 23, मुरादाबाद। लीजिये, अपराध पर अंकुश के तमाम पुलिसिया दावों के बीच चोर महिलाओं का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। महिलाएं गैंग बनाकर बाजारों और धार्मिक आयोजनों में चोरी करती हैं। कोतवाली क्षेत्र के मंदिर चूं-चूं वाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा में महिलाओं की सोने की चेन चोरी करते हुए गिरफ्तार की गई हैं। पकड़ी गई महिलाओं में सात मेरठ की और तार बिजनौर की रहने वाली हैं।
श्रीमद भागवत कथा में चुराईं तीन चेन
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाएं चेन और कुंडल की चोरी को अंजाम देती थी। उन्होंने बताया कि चूं-चूं वला मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के दौरा बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शिरकत कर रही हैं। बीती शाम महिलाओं का गैंग वहां पहुंचा और गीता अग्रवाल पत्नी मनमोहन अग्रवाल निवासी मंडी बांस के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। इसके अलावा जौली अग्रवाल पत्नी विजय अग्रवाल निवासी मंडी बांस तथा संजीव कुमार पुत्र श्री रामा शंकर अग्रवाल निवासी मंडी बांस के गले से भी चेन चोरी कर ली थी। मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर का गेट बंद करके चोरों की तलाश की गई। पुलिस ने मौके से ग्यारह महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए तीनों चेन भी बरामद कर लीं।
यह हैं चोर गैंग की महिलाएं
गिरफ्तार महिलाओं मेंं मेरठ शहर की रहने वाली सुनीता पत्नी प्रदीप निवासी लल्लापुर बस्ती, थाना टीपी नगर, नीतू पत्नी कुलदीप निवासी गुप्ता कालोनी, थाना टीपी नगर, सिमरन पत्नी रंजीत सिंह निवासी गुप्ता कालोनी थाना टीपी नगर, सुमन पत्नी अजय निवासी जाग्रती विहार थाना मेडिकल कालेज, कमला पत्नी रामचंद्र निवासी गुप्ता कालोनी थाना टीपी नगर, जमुना देवी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी चामुंडा माता मंदिर के पास थाना टीपी नगर, लीली देवी पत्नी राजकुमार निवासी नई बस्ती थाना टीपी नगर शामिल हैं। इसके अलावा राखी पत्नी वीरसिंह निवासी नटो वाला मोहल्ला नूरपुर, खुशी पत्नी बृजेश उर्फ राजू निवासी नटो वाला मोहल्ला नूरपुर, गुड़िया पत्नी अजय निवासी नटो वाला मोहल्ला नूरपुर तथा सुनीता पत्नी मनोज ्िनवासी नटो वाला मोहल्ला नूरपुर बिजनौर की रहने वाली हैं। एसपी सिटी अखिलेश् भदौरिया ने बताया कि महिलाओं को अरेस्ट करके सोने की चेनें बरामद की गई हैं। सभी आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनसे कई मामलों में पूछताछ की गई है। इससे पहले यह महिलाएं थाना गलशहीद थाना क्षेत्र गांधीनगर में हुए कार्यक्रम में ज्वेलरी चोरी कर चुकी हैं। पुलिस सभी महिलाओं का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। महिलाओं के संबंधित थानों से अपराधिक केस की जानकारी की जा रही है।