
निर्यातक हसनैन अख्तर अध्यक्ष व पत्रकार शहजाद शम्सी प्रबंधक-सचिव।
10 सितंबर 23, मुरादाबाद। वर्षों से विवाद में फंसे फलाहे दारैन पंजाबी इंटर कालेज की प्रबंध समिति का रविवार को विधिवत चुनाव संपन्न हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि की देखरेख में हुए चुनाव में निर्यातक हसनैन अख्तर को अध्यक्ष व पत्रकार शहजाद शम्सी को प्रबंधक-सचिव चुना गया है। पांच पदाधिकारी और सात सदस्यों का चुनाव निर्विरोध तरीके से सम्पन्न हुआ है। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने पर चयनित नई कमेटी को फूलों की माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की गई।

डीआईओएस की देखरेख में चुनाव
याद रहे कि प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर में वाद दायर किया गया था। एसडीएम के आदेश पर कालेज की मैनेजिंग कमेटी का चुनाव कराया गया है। एसडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। डीआईओएस ने राजकीय इंटर कालेज मानपुर मुजफ्फरपुर की प्रधानाचार्य डा. श्वेता पूठिया को चुनाव अधिकारी नामित किया था। चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 10 बजे से दो बजे तक नामांकन कराया गया। प्रत्येक पद के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किये थे। प्रत्येक पद पर एक नामांकन होने तथा सभी नामांकन वैद पाए जाने पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। चुनाव में हसनैन अखतर अध्यक्ष, मोहम्मद आजम शम्सी उपाध्यक्ष, शहजाद अनवर शम्सी प्रबंधक/सचिव, अशरफ अजीम शम्सी उप प्रबंधक/उप सचिव, शमसुर रहमान खजांची चुने गये हैं। इसके साथ मोहम्मद अरशद, मोहम्मद बुरहान शम्सी, औसाफ इलाही, विकार अहमद शम्सी, मोहम्मद उजैर शम्सी, मोहम्मद साजिद, नदीम अनवर शम्सी निर्विरोध सदस्य चयनित किये गए हैं।