31 अगस्त 23, मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर गैंग ने आठ महीने के बच्चे को चोरी कर लिया था। राजकीय रेलवे पुलिस ने अभियान चलाकर बच्चा चोर गैंग को गिरफ्तार करके बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बच्चा चोर गैंग में युवती भी शामिल है। गुमशुदा बच्चे की सकुशल बरामदगी पर माता-पिता भावुक हो गए और तहेदिल से पुलिस का आभार जताया है।
प्लेफार्म एक से चोरी किया था बच्चा
पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुरुवार को थाना जीआरपी ने चेकिंग के दौरान हैदर अंसारी पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी थाना सरक, समीर हुसैन पुत्र अमीर हुसैन निवासी कस्बा पंजाबियान थाना चंदौसी, इकरार हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन कस्बा कुरैशियान थाना चंदौसी और चांदनी पत्नी ताहिर कमाल निवासी कस्बा पंजाबियान थाना चंदौसी को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दस हजार रुपये और अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया अभियुक्त रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का फायदा उठाकर बच्चे चोरी करते हैं और उन्हें बेऔलाद लोगों को बेच देते हैं। चेकिंग के दौरान जीआरपी द्वारा इस गैंग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को बुलाकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया। बच्चा सीतापुर की कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी धर्मेंद्र कुमार का है। बीते सोमवार को बच्चा प्लेटफार्म नंबर एक से रात करीब साढ़े तीन बजे चोरी किया गया था।