03 अगस्त 23, मुरादाबाद। मणिपुर के बाद हरियाणा में हिंसा होने पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और हिंदूओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेशाध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा है कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है और खासकर भाजपा राज्यों में ंिहदुओं पर हमले बढ़ना चिंता का विषय है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल ने हिंदुओं की सुरक्षा करने के साथ पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
महामहिम रष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी के बाद रोहन सक्सेना ने मीडिया से गुफ्तगू करते हुए कहा है कि देश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं है। धार्मिक यात्राओं को निकालने में समाज को असुरक्षा का अहसास हो रहा है। धर्मयात्रियों पर पथराव हो रहा है तो पुलिस भी हिन्दू धर्म यात्रियों पर लाठीचार्ज कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा सत्ता में आई है तभी से हिन्दू विरोधी ताकतें मजबूत हो रही हैं। उन्होंने हरियाणा के मेवात में धार्मिक यात्रा पर पथराव व फायरिंग, उत्तर प्रदेश के बरेली में कावरियों पर लाठीचार्ज की आलोचना की है। उन्होंने सवाल उठाया कि मणिपुर में हिन्दू बहुसंख्यक है और सरकार भी हिन्दू विरोधी नहीं है फिर भी हिन्दू समाज पलायन को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें वाले राज्य मणिपुर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में हिन्दू समाज को सुरक्षित रखने में विफल रही हैं। ज्ञापन में हिंदुओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए लव जिहाद पर सख्त कार्रवाई, यूसीसी लाग करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने, गोकशी प्रतिबंध पर राष्ट्रीय कानून बनाने आादि की मांग उठाई है। प्रदर्शन का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री जय किशन ने किया। महानगर महामंत्री रोहित भटनागर ने अपनी मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया। महामंत्री अमित अग्रवाल, गौरव सैनी, दीप खुराना, अनुज आर्य, अमन सैनी, सौरभ सैनी, संदीप, राहुल, नानू अग्रवाल, संजीव गुप्ता, ललिता प्रसाद, सेवाराम, ओम प्रकाश, मनोज, अमर सिंह, आकाश सैनी, जय, राहुल, रोहित, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।