16 जून 23, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में रहने वाले सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होने पर महकमे में सनसनी फैल गई है। खबर मिलने पर पुलिस अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया एवं कमरे की स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर बागपत से सिपाही के रिश्तेदार भी मौके पर आ गए हैं। पुलिस के मुताबिक अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पत्नी भी पुलिस में भर्ती
पुलिस लाइन में तैनात और मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में रहने वाले सिपाही शिवम तोमर का शव सुबह कमरे में लटका हुआ मिला। शिवम बागपत का रहने वाला था और वर्ष तीन वर्ष पहले ही उसकी ज्वाइनिंग हुई थी। बताया जता है कि बीते वर्ष उसका विवाह हुआ था और पत्नी भी पुलिस में भर्ती है तथा मौजूदा वक्त में पीटीएस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सिपाही की मौत की खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइंस ने पुलिस लाइन आकर बारीकी से जांच की है। सीओ सिविल लाइंस का कहना है कि पुलिस को सुबह सात बजे सूचना मिल थी। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सिपाही के परिजन भी आ गए हैं।