अंतर्राष्ट्रीयमहिला सौंदर्यमुरादाबाद

पीतल नगरी की बेटी चमकी सोने की तरह : इंटरनेशनल डॉस कंप्टीशन में कथक करके पाया अव्वल मुकाम

Brass City's daughter shines like gold: got top position in Kathak in International DOS Competition

16 जून 23, मुरादाबाद। पीतल की चमक के लिए दुनिया भर में मशहूर मुरादाबाद की बेटी ने कथक नृत्य के अंडर -19 में प्रथम स्थान हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि मुरादाबाद अदब के मैदान में जिगर मुरादाबाद, साहित्य के क्षेत्र में हुल्लड़ मुरादाबादी और स्वाद के क्षेत्र में मूंग की दाल और बिरयानी के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है। यहां की मिट्टी ने अनेक होनहार पैदा किए हैं जिन्होंने देश और दुनिया में अपना जलव बिखेरा है। इसी कड़ी में अब नाम जुड़ा है अन्नया अग्रवाल का।

अन्नया अग्रवाल।

देश का नाम रोशन करन है लक्ष्य

नेपाल की राजधानी काठमांडू में 2 व 3 जून को हुई अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के क्लासिकल ग्रुप कथक में अनन्या अग्रवाल की प्रस्तुति ने उपस्थितजन और निर्णायकमंडल को भावविभोर करते हुए अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। याद रहे कि अंतरराष्ट्रीय क्लासिकल डांस (कथक) में वह स्टेट चैंपियन रही हैं। इसी आधार पर उनका अंतरराष्ट्रीय डांस कंपटीशन में चयन हुआ था। मुरादाबाद आने पर अनन्या अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने ताल तरंग संगीत कला शिक्षा केंद्र की शिक्षिका श्रीमती प्रिया व्यास के निर्देशन में नृत्य सीखा है। वह बताती हैं कि उनकी नृत्य में बचपन से ही रुचि थी। उनके माता-पिता और दोस्तों ने उन्हें सहयोग किया और प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि नई बुलंदियां हासिल करके देश का नाम ऊंचा करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य नृत्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचना और अपने देश का नाम रोशन करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button