अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

बच्चा जेल में मारपीट : लगा आरोप-राजकीय संप्रेक्षण गृह में बच्चों के साथ होता है ‘गंदा काम’

Child beaten up in jail: Allegations - 'dirty work' is done with children in state communication home

13 जून 23, मुरादाबाद। राजकीय संप्रेक्षण गृह यानी बच्चा जेल यानी किशोर सुधार गृह। बाल अपराधियों की जेल में बंदियों के बीच हुए विवाद में एक बंदी जख्मी हो गया है। सिर पर भारी वस्तु की चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बंदी ने जेल में बच्चों के साथ गलत काम करने और वसूली करने जैसे आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।

वसूली का भी लगा आरोप

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में बने राजकीय संप्रेक्षण गृह में सोमवार शाम विवाद हो गया। आरोप है कि सात-आठ बंदियों ने मिलकर बंटी पर हमला बोल दिया। बंटी को शाम करीब छह बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेरठ के रहने वाले बंटी ने मीडिया को बताया कि प्रभारी अवकाश हैं। इस दौरान बड़े बंदी छोटे बंदियों के साथ गलत काम करते हैं। इन लोगों मे गुट बना रखा है और बंदियों से हफ्ता वसूली भी करते हैं। बंटी का कहना है कि उसने विरोध किया तो उसपर हमला बोल दिया।सिर पर लोहे की राड से हमला किया गया है। उसे स्टाफ ने बचाया और अस्पताल लेकर आए हैं। सुरक्षा में तैनात सिपाही मुरली मनोहर का कहना है कि बच्चों में विवाद हो गया था जिसमें यह जख्मी हुआ है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने हालत को खतरे से बाहर बताया है। घटना शाम की होने के कारण सरकारी अधिकारी का पक्ष नहीं लिया जा सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button