10 जून 23, मुरादाबाद। परिवारिक क्लेश ने एक और विवाहिता की जिंदगी का निगल लिया। शादी के करीब आठ वर्ष बाद युवती ने पंखे से लटक कर जान दे दी हैे। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है तथा क्षेत्रवासी गमजदा हैे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण की तैयारी शुरू कर दी हैे। परिवारिक क्लेश के पीेछे दोस्ती का मामला बताया जा रहा हैे।
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य
शहर के कटघर थाना इलाके में होली वाले मैदान के समीप रहने वाले बब्लू रस्तोगी का विवाह रिंकी रस्तोगी से हुआ था। शाम करीब पांच बजे रिंकी ने अपने कमरे में पंखे पर लटककर आात्महत्या कर ली। रिंकी को पंखे ले लटका देख परिवार वालों की चीखें निकल गईं। उन्होंने तत्काल पुलिस और रिंकी के मायकेवालों को घटना से अवगत कराया। तमाम रिेशतेदार भी मौके प जुट गए। सूचना मिलते ही कटघर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य एकत्र करने के साथ शव को कब्जे में ले लिया हैे। पुलिस ने परिजन से आत्महत्या के कारणों की जानकारी के लिए बातचीत भी की है। रिंकी के शव को फिलहाल मोर्चरी में रेखा गया है। संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटककर जान देने के मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से भी जानकारी एकत्र की है और रिंकी के मायके वालों से बातचीत भी की है। बब्लू के जीजा विपिन ने मीडिया को बताया कि रिंकी के दोस्त से मिलने को लेकर परिवार में अक्सर क्लेश होता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पंद्रह दिन पहले भी रिंकी के दोस्त को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस का कहना है कि मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिये हैें। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।