अंतर्राष्ट्रीय

होनहार की हौसला अफ्जाई : आईएएस बने मोईन मंसूरी को पलकों पर बैठाया पीतल नगरी ने

Encouragement of the promising: Brass city made Moin Mansoori sit on the eyelids of IAS

04 जून 23, मुरादाबाद। यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 296 वी रैंक लाने वाले जिले के एकमात्र होनहार मोईन मंसूरी का पीतल नगरी में जगह-जगह इस्तकबाल किया गया। फूल-मालाओं के साथ शाल और यादगार निशानी भेंट करके हौसला अफ्जाई की गई। मोईन ने भी इस मुकाम तक पहुंचने में आने वाली परेशानियों का जिक्र करने के साथ इस कठिन रास्ते में सहारा देने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इमानदारी और लग्न ने देश सेवा करने का वादा भी किया।

अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं उत्तराधिकारी संगठन अभिनदंन कार्यक्रम में मोइन अहमद

इमानदारी से करूगा देश की सेवा : मोईन

सेनानी भवन में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं उत्तराधिकारी संगठन के अभिनदंन कार्यक्रम में मोइन अहमद को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस सुनील कुमार धनवंता एवं सेनानी संगठन के द्वारा अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट किए गए। अध्यक्षता रविंद्र नाथ कत्याल एवं संयोजन व संचालन धवल दीक्षित के द्वारा किया गया। सुनील कुमार धन्वंता ने कहा कि सबको अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने कहा सेनानी संगठन की क्रांतिकारियों, बलिदानियों एव स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को सहेजना और उनको निरंतर जीवंत बनाये रखना अतुलनीय और प्रशंसनीय है। मोईन अहमद ने कहा मेरे लिये यूपीएससी की परीक्षा को पास करके आईएएस बनने तक की यात्रा अत्यंत कठिन रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, आगे पढने के लिये धन की आवश्यकता थी क्योंकि पिता को अपनी सीमित आय में सारे परिवार को संभालना था। अत: मैंने अपने यहां एक साइबर कैफे खोला धन अर्जन करने के लिए। परन्तु यह कोचिंग के लिये नाकाफी था। मेरी योग्यता को देखकर एक एनजीओ ने हमारा साथ दिया मेरी सारी कोचिंग करवाई। इशरत उल्ला खां, जितेन्द्र गुप्ता, संजय त्यागी, भारत भूषण, सुमित शर्मा, मोइनउद्दीन, आरस्ता खानम, तारा सिंह, अशोक धींगरा, इश्तियाक अली, पूनम चौहान, नाजिया परवीन, सायरा बानो, राजकुमार गुप्ता, शूजाउद्दीन, सुमित सिंह चौहान, राशिदा परवीन, मुजाहिद अली, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, कुशल पाल सिंह, पीयूष शर्मा, हबीब फुरकान, हम्माद नासिर, बाबू, फौजिÞया वसीम, आफरीन अयूब, अब्दुल मन्नान, हम्माद दानिश, मोहम्मद साद, साद आसिम आदि उपस्थित रहे।

हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी अध्यक्ष नोमान मंसूरी के आवास पर मोइन अहमद मंसूरी

शहर इमाम , पद्मश्री ने भी किया सम्मान

इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा मोईन अहमद का स्वागत किया गया। हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी अध्यक्ष नोमान मंसूरी के आवास पर मोइन अहमद मंसूरी का इस्तकबाल करने वालों में पद्मश्री दिलशाद हुसैन, वसीम एडवोकेट, डॉ अयूब एसोसिएट प्रोफेसर, नौशाद वारसी, आजम अंसारी, परवेज अंसारी, शानू मंसूरी, हाजी समीउल्लाह मंसूरी आदि शाामिल रहे। मोईन को शॉल उड़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करा गया। मोईन मंसूरी ने शहर इमाम सैयद मासूम अली से मुलाकात की। मोईन ने शहर इमाम को मिठाई खिलाई तो शहर इमाम ने दुआओं से नवाजा। शहर इमाम ने कहा कि बच्चों को पढ़ कर इसी तरह तरक्की करनी चाहिए तभी देश और तेजी से तरक्की करेगा। इसके अलावा भी मंसूरी बिरादरी और रिश्तेदारी में दिन भर मोईन अहमद का स्वागत होता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button