उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

सरकारी तंत्र की सुस्ती : पूर्व विधायक हाजी इकराम की प्रस्तावित सड़कों का निर्माण अब हुआ शुरू

Slowness of government system: Construction of proposed roads of former MLA Haji Ikram has now started

04 जून 23, मुरादाबाद। सरकारी तंत्र की सुस्ती भी हैरान करती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र का। विधायक रहे हाजी इकराम कुरैशी ने वर्ष 2020 में क्षेत्र की तीन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव किया था। लोक निर्माण विभाग ने अब उन तीनों सड़कों का निर्माण शुरू कराया है जबकि हाजी इकराम अब विधायक नहीं रहे हैं। बहरहाल, करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली तीनों सड़कों से क्षेत्रवासियों को राहत जरूर मिलेगी।

चार करोड़ से बन रहीं सड़कें

हाजी इकराम कुरैशी ने देहात विस क्षेत्र में रानी नागल से बारूभूड़ा की पुलिया तक, मुरादाबाद-टांडा-दढियाल मार्ग के 21 किमी पत्थर से पीपली लाल संपर्क मार्ग से मिलक पीपली लाल तक, मुरादाबाद-टांडा-दढियाल मार्ग के 22 किमी पत्थर से ग्राम मलबाड़ा मानपुर से डांडी दुर्जन तक मिसिंग लिंक के निर्माण की जरूरत बताते हुए प्रस्ताव वर्ष 20-21 में किया था। विभाग ने निरीक्षण, सर्वे, खर्च आंकलन आदि में करीब ढाई वर्ष लगा दिए। मुख्य अभियंता के मुताबिक इन मार्गो पर करीब 4.1 करोड़ रुपये खर्च होना है। विधायक प्रतिनिधि रहे उबैद इकराम शाालू ने बताया कि लोनिवि ने सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया है। पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने बताया कि उनका मकसद जनता को राहत पहुंचाना रहा है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों का सफर आसान होगा। उन्होंने कहा है कि वह जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button