
शिविर में बोलते उपायुक्त जिला उद्योेग केंद्र योगेश कुमार सिंह।
04 जून 23, मुरादाबाद। हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के कार्यालय पर लगाए गए एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराया गया। पंजीकरण शिविर में दस्तकारों और कारखानेदारों को अवगत कराया गया कि पंजीकरण कराकर दस्तकारों को अनेक लाभ मिलते हैं। बताया गया कि पंजीकरण कराने से पांच लाख रुपये का बीमा मुफ्त मिलता है और बैंक से ऋण लेने में भी आसानी होती है जिससे वह अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं।

भुगतान भी नहीं फंसेगा पंजीकरण से
पंजीकरण शिविर के मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला उद्योग केंद योगेश कुमार सिंह रहे। सोसाइटी पदाधिकारियों व दस्तकारों ने मुख्य अतिथि का फूल-माला से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। उपायुक्त योगेश कुमार ने बताया कि पंजीकरण कराने पर होने वाले पांच लाख के बीमे का प्रीमियम सरकार जमा कराती है। पंजीकृत कारखानेदार व निर्यातक के माल का भुगतान 45 दिन तक नहीं मिलता है तो वह आयुक्त कार्यालय में अपील कर सकता है और बकाया के साथ बैंक ऋण का तीन गुना मांग सकता है। दूसरी पार्टी अपील में जाएगी तो उसे सत्तर फीसद पैसा जमा करना पड़ेगा जिससे कारखानेदार का पैसा मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेने में रजिस्टेशन जरूरी होता है। शिविर में नौमान मंसूरी, आजम अंसारी, सलाउद्दीन मंसूरी, शन्नू, नौशाद वारसी, मूबीन हुसैन, राशिद अंसारी, हाफिज हबीबुर्रहमान, नाजिम अहमद आदि शाामिल रहे।