
04 जून 23, मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस इलाके में सड़क पर एक युवक की सरेराह पिटाई होने से ट्रेफिक थम गया। पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं जिसमं एक युवती खुद का आरोप था कि उससे प्यार का झांसा देकर अब यह किसी दूसरी युवती के चक्कर में है। बहरहाल, सरेराह मारपीच होती देख हर कोई भौच्चक दिखा। इस बीच पुलिस आ गई और युवक को पकड़कर थाने ले गई।

दो घंटे तक होता रहा हंगामा
हुआा यूं कि सिविल लाने थाने से करीब सौ मीटर दूरी पर अंबेडकर पार्क के समीप रोड पर एक युवक को देख कर दस बारह लोग पकड़ो-पकड़ो की आवज लगाते हुए दौड़ पड़े और युवक को पकड़ लिया। लोगों ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस बीच एक युवती ने कहा कि यह मेरी लड़की को भगा कर ले गया था। लड़की के साथ गलत काम किया और फिर पिटाई करके उसके हाथ व पैर जला दिए। युवती के हाथ पर पट्टी बंधी थी। पीड़िता ने बताया कि मुझे बहला-फुसलाकर गोरखपुर ले गया था। अब यह कानपुर की एक लड़की के चक्कर में है। इसलिए मेरे साथ मारपीट करके मुझे वहां से भगा दिया। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा होने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इससे पहले करीब दो घंटे तक रोड पर हंगामा होता रहा और जाम लग गया।