29 मई 23, मुरादाबाद। जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड में लिए गए निर्णय के अनुसार एसएसपी हेमराज मीणा ने कई थाना और चौकियों प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। जिले में रिक्त चल रहे स्थानों पर पुलिस लाइन में मौजूद दारोगाओं की तैनात किया गया है। निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के कई थानों पर महिला दारोगा की तैनाती भी की गई है।
महिला दारोगाओं के भी तबादले
एसएसपी आफिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविन्द्र सिंह भाटी को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी सुरजनगर थाना ठाकुरद्वारा, सन्दीप कुमार प्रभारी चौकी सुरजनगर थाना ठाकुरद्वारा से थाना ठाकुरद्वारा, इल्यास अली को पुलिस लाइन्स से थाना मुगलपुरा, पवन कुमार पाठक को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी नई बस्ती थाना कोतवाली, हरेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी नई बस्ती थाना कोतवाली से थाना कोतवाली, ब्रजेश कुमार को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी लाजपतनगर थाना कटघर, प्रबोध कुमार सिंह को प्रभारी चौकी लाजपतनगर थाना कटघर से प्रभारी चौकी हरथला थाना सिविल लाइन्स, गौरव कुमार को प्रभारी चौकी हरथला थाना सिविल लाइन्स से प्रभारी चौकी बुद्धबाजार थाना कोतवाली, अर्जुन सिंह को प्रभारी चौकी बुद्धबाजार थाना कोतवाली से थाना छजलैट, इस्लाम बेग को पुलिस लाइन्स से थाना कटघर, देवेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन्स से प्रभारी चौकी कंजरी सराय थाना कोतवाल, सीमा खोखर को प्रभारी चौकी कंजरी सराय थाना कोतवाली से थाना कोतवाली, सुभाषचन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना मूंढापाण्डे, रेनू तेवतिया को पुलिस लाइन्स से थाना सिविल लाइन्स, नीतो नरवाल को पुलिस लाइन्स से थाना मझोला, स्वामी नाथ को पुलिस लाइन्स से थाना ठाकुरद्वारा, रामनिवास को पुलिस लाइन्स से थाना बिलारी, पंकज कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना कांठ, हरेश चन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन्स से थाना मझोला, मीनू को पुलिस लाइन्स से थाना बिलारी, आरती अरोड़ा को पुलिस लाइन्स से थाना ठाकुरद्वारा, पूजा राठी को पुलिस लाइन्स से थाना कांठ, मीनू को पुलिस लाइन्स से थाना मूंढापाण्डे, नीलम सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना नागफनी, लीना कुशवाह को पुलिस लाइन्स से थाना कटघर, पूजा चौधरी को पुलिस लाइन्स से थाना कुन्दरकी, पिंकी को पुलिस लाइन्स से थाना डिलारी, स्वाती राणा को पुलिस लाइन्स से थाना भगतपुर, सौरभ कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना भोजपुर, समीक्षा ठाकुर को पुलिस लाइन्स से थाना सिविल लाइन्स स्थानांतरित किया गया है।
सिविल लाइंस, पाकबड़ा व बिलारी प्रभारियों पर गाज
इसके अलावा संज प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस से भगतपुर का प्रभारी, अमरनाथ वर्मा को कोतवाली प्रभारी से प्रभारी भोजपुर, दीपक कुमार को थानाध्यक्ष छजलैट से थानाध्यक्ष मूंढापांडे, रवींद्र प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे से प्रभारी थाना बिलारी, रामप्रसाद शर्मा को प्रभारी कांठ से प्रभारी सिविल लाइंस, मनीष सक्सेना को प्रभारी भगतपुर से प्रभारी कोतवाली, संजय पांचाल को प्रभारी भोजपुर से प्रभारी कांठ, आशीष कुमार को पीआारओ से थानाध्यक्ष छजलैट, राजीव कुमार शर्मा को सर्विलांस सेल से प्रभारी निरीक्षक पाकबड़ा, मोहित चौधरी प्रभारी पाकबड़ा को पीआरओ, गजेंद्र सिंह को प्रभारी सिविल लाइंस से प्रभारी मानीटरिंग, अमित कुमार को प्रभारी बिलारी से अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है। याद रहे कि बीते दिनों लाजपत नगर चौकी प्रभारी ने भाजपा नेता की बाइक का चालान कर दिया था। विरोध में भाजपा नेताओं ने चौकी के सामने प्रदर्शन करते प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की थी।