![bijli pol newsrunway](https://newsrunway.in/wp-content/uploads/2023/05/bijli-pol-newsrunway.jpg)
मुरादाबाद में झुक रहा हाईटेंशन लाइन का पोल।
25 मई 23, मुरादाबाद। दौलतबाग विद्युत उप केंद्र के क्षेत्र दसवां घाट मार्ग पर ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का पोल झुक गया है। खबर है कि बीते दिन तेज हवा से कंबूतर का स्टेंड पोल पर गिर गया था जिससे करंट दौड़ गया और नगर निगम में सफाई का वाहन चलाने वाला युवक झुलस गया है जिसे दिल्ली रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के जिलाध्यक्ष राजेंद्र वाल्मीकि ने डीएम से एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
एफआईआर कराने की मांग
राजेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि बीते दिन दोपहर तीन बजे आंधी आने से कबूतर का स्टैंड ग्यारह हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तारों पर गिर गया था। स्टेंड गिन तारों से बंधा था वह तार विक्की पुत्र संतलाल निवासी बाल्मीकि बस्ती दसवां घाट रोड के छूने से वह बुरी तरह झुलस गया। हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती करा गया है। उन्होंने कहा है कि पोल झुकने के कारण ही कबूतर स्टेंड उससे टकराया है। पोल सीधा होता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि पोल झुकने से क्षेत्रवासी भयभीत रहते हैं और कई मर्तबा एसडीओ दौलत बाग को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने एसडीओ व अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। उन्होंने पोल को सीधा कराने का आग्रह भी किया है।