
22 मई 23, मुरादाबाद। श्हर में अज्ञात लाश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को फिर कटघर क्षेत्र के दस सराय के क्षेत्र सीतापुरी नाले में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर जुचे लोग शव की पहचान नहीं कर सके हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा है और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई है।

हरी टी-शर्ट व काली जींस पहनी
थाना कटघर पुलिस ने चौकी दस सराय इलाके के सीतापुरी नाले से व्यक्ति (35) का शव बरामद किया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि नाले से पानी ऊपर आने पर लाषश तैरती मिली है। इलाके के आसपास व लाश का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के लोगो को पास बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की।
थाना प्रभारी ने बताया कि लाश का हुलिया आंख नाक कान औसत लंबाई लगभग 5 फीट 8 इंच है। युवक ने हरे रंग की टी-शर्ट तथा काले रंग की जींस पहनी है। उन्होंने कहा है कि किसी को जानकार मिले तो तत्काल उन्हें अथवा दस सराय चौकी प्रभारी को अवगत कराएं।