
समारोह में बोलते नसीमुद्दीन सिद्दीकी।
19 मई 23, मुरादाबाद। यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जुमे को नगर निगम के विजेता 22 पार्षदों और ढकिया नगर पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया और हिदायत दी है कि सभी पार्षद जनता की सेवा में तन, मन और धन से जुट जाएं। उन्होंने मुरादाबाद की जनता का पार्षदों को जिताने के लिए आभार जताया और कहा यह जनता की जीत है।
जनता ने बढ़ाया कांग्रेस का मान : सिद्दीकी
रामगंगा विहार के स्थित शादी हाल में जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नवनिर्वाचित पार्षदों व नगर पंचायत ढकिया के नव निर्वाचित चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कांग्रेस पश्चिम उप्र अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ प्रांतीय महासचिव डॉ संजीव शर्मा व प्रदेश सचिव सुखराज सिंह ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा ने भी सभी का सम्मान किया। इस मौके पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 22 पार्षदों व ढकिया के चेयरमैन का चुनाव जीत कर कांग्रेस पार्टी का मान बढ़ाया है।
मुरादाबाद में कांग्रेस की यह ऐतिहासिक जीत है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की इस जीत की हकदार मुरादाबाद की जनता है जिन्होंने वोट देकर कांग्रेस का मान बढ़ाया है। उन्होंने जनता को कोटि कोटि नमन किया और कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि तन मन धन से जनता की सेवा करेंगे। समारोह में असद मौलाई, हाजी सलीम अख्तर,रिजवान कुरैशी, मौहम्मद शमी, शिवराज सिंह गुर्जर, राजकमल गुप्ता, मौ. शादान, विजय मिश्रा, जईम चौधरी, हाजी अतीक सैफी, फूल कुंवर, राहत खान, फुरकान मलिक, शकील सरवर हाशमी, अफसर खान, श्रीमती गोसिया साबिर, दानिश कुरैशी, श्रीमती कमर कदीर ईरम, इरशाद खान, कबीर अहमद, अनिल गुर्जर, आनन्द मोहन गुप्ता, अरविंद चौधरी, जावेद अंसारी आदि ने भाग लिया।