उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

मेयर का टिकट रईसुद्दीन को : सपा हाईकमान के फैसले से कार्यकर्ता नाराज, उठने लगे विरोधी सुर

Mayor's ticket to Raisuddin: Workers angry with SP high command's decision, opposition voices started rising

16 अप्रैल 23, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी में लंबे मंथन के बाद निर्यातक सैयद रईसुद्दीन नईमी को महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी, कहीं नाराजगी का माहौल दिखा है। सपा के व्हाट्सेप ग्रुप पर कई कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। हालांकि हाईकमान ने जातिगत समीकरण साधते हुए महापौर के टिकट से पहले इकबाल अंसारी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर जताया विरोध

सपा के करीब 36 नेताओं ने महापौर पद के लिए आवेदन किया था। सीट के सामान्य होने पर बहुत कम दावेदार ही बचे थे। इस बीच निर्यातक सैयद रईसुद्दीन नईमी और पूर्व महानगर अध्यक्ष शुएब पाशा के बीच टिकट को लेकर घमासान होता रहा। सूत्र बताते हैं कि बीते दिन से कई मर्तबा टिकट कभी पाशा को तो कभी नईमी को होने की चर्चाएँ होती रहीं। माना जा रहा था कि बीती रात प्रत्याश्ी की घोषणा हो जाएगी, लेकिन रात में हाईकमान कोई फैसला नहीं कर सका। रविवार सुबह हाईकमान ने पहले महानगर और जिलाध्यक्षों का मनोनयन किया और फिर सैयद रईसुद्दीन को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि सैयद रईसुद्दीन नईमी सोमवार को पर्चा दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि श्हर में हुए पिछले दौरे में अखिलेश यादव सैयद रईसुद्दीन की फर्म नईमी एक्सपोर्ट भी गए थे। प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी पत्र में कुंदरकी से शमीमा खातून को प्रत्याशाी घोषित किया गया है। बहरहाल, रईसुद्दीन नईमी के सामने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना बड़ी चुनौती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button