उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

इबादत संग सियासत : मुरादाबाद समेत नौ मंडलों में 11 से नामांकन, जुमा अलविदा पर मिलेंगे चिन्ह, ईद होगी सियासी

Politics with worship: nominations from 11 in nine mandals including Moradabad, signs will be found on Zuma alvida, Eid will be political

09 अप्रैल 23, मुरादाबाद। यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सोमवार से निर्वाचन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में चुनाव की सार्वजनिक सूचना जारी कर देंगे जिसके आधार पर निर्वाचन अधिकारी मंगलवार सुबह सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त नगरीय एवं पंचायत चुनाव ने नामांकन कार्यक्रम के साथ अधिसूचना जारी कर दी है।

जुमा अलविदा को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

राज्य निर्वाचन आयुक्त (नगरीय एवं पंचायत चुनाव) मनोज कुमार ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए दोनों चरणों में होने वाली नामांकन प्रक्रिया का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां सोमवार को सार्वजनिक सूचना जारी हो जाएगी। मुरादाबाद मंडल समेत सहारनपुर मंडल, आागरा मंडल, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल, देवीपाटन मंडल, गोरखपुर मंडल व वाराणसी मंडल में मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आाजमगढ़ व मीरजापुर मंडल में पहले चरण में चुनाव होना है। प्रदेश के जिला शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर में 4 मई को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहले चरण में 11 अप्रैल से 17 तक नामांकन पत्रों की खरीद व जमा किए जा सकेंगे। नामांकन की संवीक्षा 18 को सुबह 11 बजे से, बीस अप्रैल को नाम वापसी तीन बजे तक, 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

दूसरे चरण में ईद तक होगा पर्चा दाखिल

दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है जिसमें मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आाजमगढ़ व मीरजापुर मंडल शाामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक यहां 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। नामांकन पत्रों की खरीद व जमा करने की तिथि 17 से 24 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक, नामांकन की संवीक्षा 25 को सुबह 11 बजे से, 27 अप्रैल को नाम वापसी तीन बजे तक, 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है जिसमें मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर में मतदान होना हैै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button