10 अप्रैल 23, मुरादाबाद। मंगलवार से शुरू हो रहे निकाय चुनाव के नामांकन के लिए सोमवार को डीएम और एसएसपी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने अफसरों को चुनाव तक मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं और चुनाव के लिए जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई है। आयोग ने बगैर किसी पक्षपात के सभा की अनुमति देने के निर्देश भी दिए हैं।
मेयर नामांकन होगा एडीएम-ई न्यायालय में
सोमवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए तहसील सदर में नामाकंन कक्षों का निरीक्षण किया अफसरों ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी चुनावी व्यवस्थाएं समय से दुरस्त करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन कोर्ट में मेयर पद तथा मुशायरा ग्राउंड में पार्षद पद के नामाकंन होंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में भी नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए बांस-बल्ली लगाई गई है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल मंगलवार से नामाकंन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नामाकंन का समय 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। जिले में 17 अप्रैल नामाकंन की अन्तिम तिथि है। महापौर पद का नामाकंन एडीएम प्रशासन न्यायालय में होगा। पार्षद पद के नामाकंन कलेक्टेÑट परिसर स्थित मुशायरा ग्राउंड में होंगे। तहसीलों में अन्य नगर निकायों के नामाकंन होंगे। सोमवार को नगर निगम की टीम ने शहर में लगे प्रचार होडिंग्स और फ्लेक्सी को भी उतार दिया है।
सभा की अनुमति देने में नहीं होगा भेदभाव
दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला स्तरीय अफसरों निर्देश जारी करके कहा है कि चुनाव के दौरान डीएम, एसएसपी, एसपी और पुलिस कमिश्नर जिला नहीं छोड़ेंगे। आयोग ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी व पुलिस कमिश्नर को जिले में ही रहने को कहा है। आयोग ने कहा है कि मतदान से 48 घंटे पहले जिले की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान जिले में बाहर से आए व्यक्ति को भी जिला छोड़ना होगा। उन्होंने कहा है कि सभा की अनुमति देने मेँ भेदभाव नहीं होना चाहिए और सभी प्रत्याशियों को लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति लेनी होगी। आयोग के मुताबिक प्रदेश में करीब दो लाख कर्मचारी चुनाव में लगाए गए हैं।