08 मार्च 23, मुरादाबाद। शब-ए-बरात और होली के पावन पर्व पर जोश और उत्साह से लबरेज माहौल के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैे। एक स्कूटी पर पांच बच्चों को फर्राटा भरते देख लोग हैरान हो रहे हैं और बच्चों के माता-पिता को लापरवाह ठहराते दिखाई दे दिए। बच्चों की वीडियो बनाना भी किसी बाइक पर सवार है और इस दौरान उसकी स्कूटी चलाने वाले बच्चे से गुफ्तगू भी हो रही है, लेकिन बच्चा बेखौफ है और पीेछे बैठे मासूम भी बेफिक्र दिखाई दे रहे हैें।
बनाओ-बनाओ खूब बनाओ वीडियो
बुधवार की शाम को एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तैरने लगा। वीडियो में एक बच्चा स्कूटी चलाता दिख रहा है और चार बच्चे पीेछे बैठे हुए हैं। वीडियो जामा मस्जिद से ताजपुर मार्ग का बताया जा रहा है जोकि थाना भोजपुर क्षेत्र में आता है। ग्रे कलर की स्कूटी पर बच्चों की वीडियो बना रहे युवक को बच्चा कहता है कि बनाओ-बनाओ खूब बनाओ वीडियो। युवक कहता है कि अब यह प्रेस पर डाली जाएगी। लेकिन बच्चे पर कोई असर नहीं होता है और वह अपनी धुन में स्कूटी चलाता रहता है। वीडियो को मुरादाबाद श्हर में खूब देखा जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए स्कूटी का रात सवा नौ बजे चालान कर दिया हैे। स्कूटी वारसी नगर के मोेईन के नाम पर पंजीकृत हैे। चालान में स्कूटी चला रहे बच्चे का नाम अमान दर्ज किया गया है।