06 मार्च 23, मुरादाबाद। हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में राहुल गांधी का संदेश लेकर यूपी में घर-घर दस्तक दे रहे कांग्रेसी अब प्रियंका गांधी का संदेश लेकर गांव-गांव डेरा जमाएंगे। इसके लिए प्रदेश में दस दिन का आपकी पार्टी-अपने गांव अभियान की शुरुआत दस मार्च से हो रही है। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने दस दिन में प्रदेश के करीब 15 सौ गांवों का भ्रमण करके कांग्रेस प्रभारी प्रि.यंका गांधी का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
दस मार्च से आपकी पार्टी-अपने गांव अभियान
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने बताया कि लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर दो दिन पूर्व हुई बैठक में दस दिवसीय अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जरूरी हिदायत दी गई है। उन्होेंने बताया कि प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, डा. मसूद अहमद, संगठन सचिव अनिल यादव, सोशल मीडिया के वाइस चेयरमैन दानिश आजम वारसी आदि की बैठक में अभियान का एलान किया गया है। अभियान के तहत प्रदेश में हो रहे अत्याचार एवं बुल्डोजर नीति के खिलाफ संघर्ष करना है। अभियान के तहत जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कमेटी रोजाना दो गांवों में बैठक कर प्रियंका गांधी का संदेश देगी और ग्राम सभा अध्यक्ष नियुक्त करेगी। शहर कमेटी को वकीलों, डॉक्टरों, शिक्षकों एवं बुद्धजीवी वर्ग के बीच प्रियंका गांधी का संदेश देने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम के निर्देशन हेतु मंडल एवं जिला स्तर पर निगरानी कमेटियों का गठन भी किया गया है। बैठक मे मुरादाबाद मंडल के नासिर चौधरी, आमिर कुरैशी, डॉ जमाल सलमानी, हाजी अशरफ अंसारी, मुहम्मद इब्राहिम, छिददा खां, हुमायूं बेग, इरशाद हुसैन, रईस सैफी, मुख़्तार, आरिफ, तनवीर, अनीस, विसाल अंसारी, बब्बू जैदी आदि मौजूद रहे।