![rape child newsrunway](https://newsrunway.in/wp-content/uploads/2023/02/rape-child-newsrunway.jpg)
24 फरवरी 23, मुरादाबाद। रिश्तों को तार-तार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वृद्ध ने अपनी बेटी की मासूम बेटी को हवस का शिकार बनाया और बच्ची के घायल होने पर घर से भाग निकला। परिवार वाले घर आए तो घायल बच्ची को देख परेशान हो गए। बच्ची के घटना के बारे में बताने पर परिवार के पैरों तले जमीन निकल गई। घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घिघौनी हरकत करके भाग निकला वृद्ध
दरअसल, थाना मझोला के क्षेत्र नया गांव में रिश्तों को तार तार कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीओ सिविल लाइन डॉ. अनूप सिंह से मिलकर बच्ची की मां ने बताया कि उसकी दस वर्षीय बच्ची घर में नाना के साथ अकेली थी। पाकबड़ा के गांव गुमसानी निवासी नाना वीरेंद्र ठाकुर ने बच्ची के साथ बलात्कार किया घर से भाग निकला। घर के लोग जब वापस लौटे बच्ची घायल थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ सिविल लाइन के निर्देश पर इंस्पेक्टर मझोला धनज्जय सिंह ने आरोपी वीरेंद्र ठाकुर के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसपर पाास्को के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर परिवार सहित क्षेत्र में नाना की घिघौनी हरकत पर निंदा की जा रही हैं। इतना ही नहीं आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।