
08 फरवरी 23, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पीतल नगरी का दौरा अब कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ने लगा है। अखिलेश के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन और विधायक नासिर कुरैशी के घर जाकर मुलाकात करने के बीच निष्कासित नेता सलाहुद्दीन से मुलाकात चर्चाओं में है। सपा मुखिया से मुलाकात नहीं होने पर गुस्से का इजहार करने वाले कार्यकर्ता के साथ अब पार्टी के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप पर तू-तू मैं-मैं हो रही है। हैरानी की बात यह है कि नेता कार्यकर्ताओं की भिड़ंत पर खामोश हैं।
टूटती दिखी शब्दों की मर्यादा भी
याद रहे कि अखिलेश यादव चार फरवरी को पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी के बेटे फैसल अंसारी के वलीमे में शिरकत करने आए थे। रामपुर मार्ग स्थित होटल में हुए समारोह में शिरकत के बाद अखिलेश यादव और आजम खां ने सांसद डॉ. एसटी हसन और विधायक नासिर कुरैशी के आवास पर जाकर मुलाकात की थी। नासिर कुरैशी के आवास पर अखिलेश यादव से मिलने की हसरत लेकर आए डॉ. आसिम को सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। तब कुछ सपा नेताओं ने उन्हें शांत कराया। मामला यहां खत्म हो गया था, लेकिन इसके बाद समाजवादी पार्टी के नाम बने व्हाट्सएप ग्रुप पर शब्दों की जंग छिड़ गई। एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में शब्दों की मर्यादा भी टूटती दिखी। ग्रुप में शामिल सपाई डॉ. आसिम पर कार्यक्रम को खराब करने के आरोप लगा रहे हैं तो कुछ डॉ. आसिम के साथ हुए व्यवहार की आलोचना भी कर रहे हैं। शहर में सपा कार्यकर्ताओं में आजकल ग्रुप पर हो रही तू-तू मैं-मैं को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इस ग्रुप में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष और पार्षद भी जुड़े हुए हैं। ग्रुप में हुई बातचीत में कहा गया है कि हसनैन अख्तर के कहने से कुछ नहीं बोल रहा हूं, यानी कि हसनैन अख्तर ने जरूर कार्यकर्ताओं को शांत किया है।