
28 जनवरी 23, मुरादाबाद। बायकाट को लेकर विवादों में रही किंग खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म पठान ने दुनिया भर में डंका बजा दिया है l बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही फ़िल्म तीसरे दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई l फ़िल्म ने रिलीज के पहले दिन सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे जो अभी भी जारी है l
सौ से अधिक देशों चल रही फ़िल्म
पठान’ को लेकर जितनी हाइप की उम्मीद थी, फिल्म का कलेक्शन उससे कहीं ज्यादा है। यह फिल्म ओवरसीज में भी तहलका मचाए हुए हैं। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 219 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। पठान के घरेलू कलेक्शन की बात करें तो तीन दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘पठान’ को 100 से ज्यादा देशों में और 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस लिहाज से फिल्म न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड भी बनाते जा रही है। यह पहली हिंदी भाषी पर बन गई है जिसने सिंगल डे पर 70 करोड़ के करीब का बिजनेस किया। पठान का दूसरे दिन का कलेक्शन 70 करोड़ के करीब रहा।
पठान की सफलता से खिली फिल्मी दुनिया
फिल्म बुधवार को देश के साथ शहर के सिनेमाघरों में भी रिलीज हो गई और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शकों ने फिल्म का आनंद लिया । फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में करीब सौ करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पठान ने बाक्स आफिस पर लगातार फ्लाप हो रही फिल्मों के क्रम को भी तोड़ दिया है। मुरादाबाद समेत पठान को देश और दनिया में करीब आठ हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। देश में एक साथ साढ़े पांच हजार स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जा रही है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने रिलीज होते ही फिल्म ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं और सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। जानकार मानते हैं कि पठान की रिलीज के साथ अवकाश होने के कारण फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रच सकती है। दर्शकों का कहना है कि सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन अच्छा है और शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने शानदार अभिनय किया है। शाहरुख खान ने चार साल बाद पड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। पठान के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं l ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फ़िल्म ने दूसरे दिन रात 10.10 बजे तक 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है l ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने गुरुवार को पीवीआर से 13.75 करोड़, आई नॉक्स 11.65 करोड़ और सिनेपॉलिस से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैl