अपराधमुरादाबादराष्ट्रीय

पुलिस को कामयाबी : उड़ीसा से दस लाख का गांजा लेकर जा रहे थे मेरठ, दो गिरफ्तार

Police success: Meerut was carrying one million ganja from Odisha, two arrested

22 जनवरी 23, मुरादाबाद। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार करके करीब दस लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। गांजा उड़ीसा से मेरठ रहा था और तस्करी करने वाले बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों धंधेबाज कैरियर हैं और पुलिस तस्करी के असली धंधेबाजों की जानकारी एकत्र कर रही है।


मुरादाबाद पुलिस लाइंस में तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसएसपी हेमराज मीणा।

एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया इनाम

रविवार को एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर बीती रात जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान कटघर क्षेत्र में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ शैलजा मिश्रा भी चेकिंग कर रहे थे। जांच के दौरान कार में सवार लोगों के संदिग्ध प्रतीत होने पर डिग्गी की तलाशी ली गई। डिग्गी में एक कुंतल गांजा भरे बोरों को दीगर सामान के नीचे छिपाकर रखा गया था। मादक पदार्थ तस्कर बागपत निवासी गालिब और कैराना निवासी चाहत खां को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से दो मोबाईल फोन, दो ड्राइविंग लाइसेंस, तीन डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, 12 हजार की नगदी और कार भी बरामद की गई है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर कैरियर का काम करते हैं और उड़ीसा से मादक पदार्थ की खेप मेरठ ले जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों से नशे के धंधे में जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सौलंकी, एसएसआई सुरेंद्र सिंह के साथ पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने शाबाशी भी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button