21 जनवरी 23, मुरादाबाद। रिश्तों को शर्मसार करने वाली बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। युवक ने अपनी मां-बहनों के साथ पीड़िता की मां के सामने दुष्कर्म किया। इस कुकृत्य में उसका साथी भी शामिल रहा। पीड़िता की गुहार पर मां-बेटियों समेत पांच के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि परिवार को आतंकित करने के लिए आरोपी ने तमंचे से फायर भी किया जो मिस हो गया।
महिला क्राइम निरीक्षक को सौंपी तफ्तीश
घटना थाना कटघर के इलाके चौकी दस सराय के क्षेत्र हड्डी मिल की है। आरोप है कि विजय नगर निवासी अनिकेत अपने साथी अरविंद मां और दो बहनों के साथ बीती दोपहर घर में घुस आया। आरोपी ने तमंचा निकालकर परिवार को आतंकित करते खामोश कर दिया। घर में ही बेटी के साथ अनिकेत और अरविंद ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सीओ कटघर शैलजा मिश्रा से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। आरोप है कि विरोध करने पर मां-बेटी के साथ मारपीट भी की गई। सीओ कटघर शैलजा मिश्रा के निर्देश पर मां-बेटियों समेत अनिकेत और अरविंद के खिलाफ सात गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि जांच महिला क्राइम निरीक्षक शगुफ्ता रिजवी को सौप दी गई हैं। आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।