
(मेहंदी नकवी की रिपोर्ट)
28 अक्टूबर 24,(कुंदरकी) मुरादाबाद। कुंदरकी के उपचुनाव में जोड़तोड़ के साथ पाल-पलटवार का सिलसिला तेज होने लगा है। प्रचार में जीजान लगाने के लिए गांव-गांव घूम रहे प्रत्याशी मतदताओं को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सियासी पारा चढ़ने लगा है तो नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है। इस बीच सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल किया है तो भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं सपा प्रत्याशी।
आधार ले रही पुलिस : रिजवान
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने पुलिस पर मतदाताओं के वोट डालने से रोकने व धमकाने का आरोप लगाया हैं। सपा प्रत्याशी ने कहा की चुनाव में निर्वाचन आयोग व शासन-प्रशासन मतदान करने की अपील करता रहा है, लेकिन यह पहली बार हो रहा हैं कि क्षेत्र में पुलिस लोगों को वोट डालने से मना कर रही है। उनका आारोप है कि पाकबड़ा, कुंदरकी, मैनाठेर, मंडापांडे थानों की पुलिस मतदान करने पर झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वोट डालने से रोकने के लिए सरकारी तंत्र मुफ्त में अजमेर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहा है। सपा प्रत्याशी का आरोप हैं कि मतदान रोकने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने मतदाताओ के आधार कार्ड व वोटर आईडी भी एकत्र की जा रही है जिससे मतदाता मतदान नहीं कर सकेंगे। उन्होंने मतदाताओ से अपील की है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आएं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शांति बनाना जरूरी : रामवीर
भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिह ठाकुर ने सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सच्चाई यह है कि पुलिस व प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पहले से ही अपराघिक व शांति भंग करने वालो के खिलाफ पुलिस निरोधात्मक कार्यवाही करता है। निरोधात्मक कार्यवाही पहली बार नहीं हो रही है। उनका कहा कि कोई मतदाता ऐसा सामने नहीं आया है जो यह कहे कि पुलिस ने उसका वोटर आईकार्ड अथवा आधार कार्ड लिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष हो रहे हैं।