
24 सितंबर 2024, ग्रेटर नोएडा। बुधवार से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू होने वाले यूपी इंटरनेश्नल ट्रेड शो :यूपीआईटीएस 2024) की पूर्व संध्या पर एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि मेला यूपी को वैश्विक सोर्सिंग केंद्र के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी को वैश्विक व्यापार केंद्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
निवेश को मिलेगा बढ़ावा
कपड़ा मंत्री न बताया कि प्रदेश 37 सेक्टरों में अपनी व्यापारिक और वाणिज्यिक क्षमताओं को एक ही छत के नीचे इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में प्रदर्शित करेगा। शो में राज्य की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन, शिल्प और परिवर्तनकारी विकास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और यूपीआईटीएस 2024 जैसे प्रयास उत्तर प्रदेश की निर्यात वृद्धि, एमएसएमई विकास और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन में हुई महत्वपूर्ण प्रगति को प्रदर्शित करेंगे। यह आयोजन राज्य की आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और हितधारकों के लिए एक अनिवार्य रूप से भाग लेने योग्य कार्यक्रम है, जो उत्तर प्रदेश के विविध उद्योगों और क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा।
3.5 लाख लोग करेंगे शिरकत
इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि मेले में मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक, कृषि, वस्त्र, स्वास्थ्य, पर्यटन जैसे क्षेत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन करेंगे तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री जितन राम मांझी, नंद गोपाल गुप्ता, वियतनाम के राजदूत महामहिम गुयेन थान्ह है भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि विजीटर वियतनाम की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन और अद्भुत उत्पादों का अनुभव करेंगे। शो में 2500 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ 3.5 लाख से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद है। मेले में यूपीआईटीएस 2024 में महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स, ओडीओपी पहल, और प्रमुख उद्योगों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। ब्रज, अवध और बुंदेलखंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन के ‘युफोरिया’ बैंड द्वारा प्रदर्शन भी किया जाएगा। वियतनाम, बोलीविया, रूस आदि देशों की अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां भी इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित की जाएंगी। यह शो व्यापार, संस्कृति और वैश्विक साझेदारियों का एक अनूठा संगम होगा। इस दौरान निर्यात प्रोत्साहन सचिव प्रांजल यादव, संयुक्त निर्यात अयुक्त पवन अग्रवाल, उद्योग निदेशलय के निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन आदि उपस्थित रहे।