17 सितंबर 24, मुरादाबाद। अफसरशाही के चलते विद्युत विभाग में वरिष्ठ सहायक लिपिक ने तहसील बिलारी के उपखंड कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी। लिपिक के आत्महत्या करने से विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर आई पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से कर्मियों में गम व गुस्सा देखा जा रहा है।
अफसरों ने किया मौका मुआयना
तहसील बिलारी के स्टेशन रोड स्थित उपखंड तृतीय कार्यालय में वरिष्ठ सहायक लिपित के पद पर कार्यरत घनपाल यादव (45) ने तीन दिन का अवकाश स्वीकृत कराया था। दरअसल, घनश्याम की बेटी की शादी तय हो गयी है और वह शादी की तैयारी में लगा हुआ है, इसलिए ही उसने विभाग से छुट्टी ली थी। बताया जाता है कि अवकाश के बावजूद उसे दफ्तर बुलाया गया था। सुबह दफ्तर खोलने के बाद घनश्याम ने आफिस में लगे पंखे से लटककर जान दे दी। शव लटकता देख विद्युत कर्मियों में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र करा लिए हैं। श्व को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर विद्युत अफसर भी आ गए थे।