
10 अगस्त 24, मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव से पहले हुए हवाई अड्डे के शुभारंभ के लंबे समय बाद आखिरकार शानिवार को लखनऊ के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भर ली है। प्रदेश सरकार में दुग्ध व पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह व मंत्री बलदेव सिंह औलख की मौजूदगी में लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाले 19 सीटर विमान में 19 यात्री सवार हुए थे। कंपनी का कहना है कि शीघ्र ही कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बनारस, इलाहाबाद आदि शहरों के लिए उड़ान शुरू करने का भरोसा जताया है।
पीतल दस्तकारी को मिलेगा बढ़ावा
मुरादाबाद से फ्लाइट शुरू होने पर यात्रियों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बहुत समय से मुरादाबाद को फ्लाइट उड़ने का इंतजार था और आज वह पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यहां से आगे के लिए और भी फ्लाइट्स उड़ान भरेगी। मुरादाबाद से हवाई यात्रा पर जाने वाले यात्रियों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला और साथ ही यात्री यह भी उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में और भी कनेक्ट फ्लाइट्स यहां से शुरू की जाएगी। शहरवासियों ने शनिवार को ऐतिहासिक दिन बताया और कोलकाता, इलाहबाद, कानपुर, बनारस और मुंबई के लिए हवाई उड़ान की मांग की। लोगों का मानना है की उड़ान शुरू होने से पीतल नगरी की दस्तकारी को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में हाईवे, रेलवे और एयरवेज में लगातार तरक्की हो रही है।
सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट
फ्लाईविंग कंपनी ने लखनऊ से दिल्ली के लिए किराया 999 रुपये तय किया गया है। फिलहाल फ्लाइट की शुरुआत हफ्ते के तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को तय की गई है। यात्रियों को बढ़ोत्तरी पर दिन व फेरे बढ़ाए जाएंगे। लखनऊ से मुरादाबाद के लिए सुबह 7:50 बजे उड़ान भरेगी और मुरादाबाद 9:15 बजे पहुंच जाएगी, जबकि मुरादाबाद से लखनऊ के लिए सुबह 9:35 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 11:10 बजे के आसपास पहुंच जाएगी। फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक भविष्य में दहरादून और गाजियाबाद के लिए भी यात्री सफर कर सकेंगे। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शर्मा का मानना है की समय और रुपये दोनो की बचत कराना ही उनका लक्ष्य है। कंपनी यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्लान तैयार कर रही है।