07 अप्रैल 24, मुरादाबाद। कांग्रेस ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए चालीस स्टार प्रचारक तय कर दिए हैं जिसमें मुरादाबाद की शान हाजी इकराम कुरैशी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मालिकार्जुन खड़गे, इमरान प्रतापगढ़ी आदि भी यूपी में इंडिया गंठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे। हाजी इकराम को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर प्रशंसकों ने खुशी का इजहार किया है।
जनता भाजपा की नीतियों से परेशान
कांग्रेस नेता मकिुल वासनिक द्वारा निर्वाचन आयोग को स्टार प्रचारकों की सूची प्रेषित की गई है जिसमें हाजी इकराम कुरैशी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, मालिकार्जुन खड़गे, इमरान प्रतापगढ़ी, सलान खुर्शीद, राजबब्बर, नसीमुद्दी सिद्दीकी, अलका लाम्बा, इमरान मसूद समेत चालीस नेताओं को शामिल किया गया है। इस मौके पर हाजी इकराम कुरैशी ने कहा है कि इस चुनाव में भाजपा की हार तय है। जनता भाजपा की नफरत की राजनीति अब जनता समझ चुकी है और मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की, विकास, भाईचारा बनाए रखने के लिए कांग्रेस जरूरी है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी, कारोबारी मंदी के मुद्दे उठाते हुए कहा कि इस सरकार में गरीब, किसान, व्यापारी. शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का जनता इस चुनाव में सफाया कर देगी।