उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

भारत जोड़ो यात्रा मुरादाबाद में : प्रियंका ने बच्ची को गोद में बैठाया, राहुल ने गुफ़्तगू की

Bharat Jodo Yatra in Moradabad: Priyanka made the girl sit in her lap, Rahul chatted

24 फरवरी 24, मुरादाबाद l भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गाँधी व प्रियंका गांधी को देखने लोग सड़कों पर उतर आए l पब्लिक को देख गदगद राहुल और प्रियंका ने केंद्र सरकार पर निशाना साथते हुए किसान, नौजवान महिलाओं व गरीबों के साथ ज़्यादतियों को उठाया l

शनिवार 11 बजे करीब जामा मस्जिद चौराहे से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पहली मर्तबा प्रियंका भी शामिल हुईं l राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देख कांग्रेसी कार्यकर्ता जोश में दिखाई दिए l सांसद डॉ एसटी हसन समेत विधायक कमाल अख्तर, ज़िलाध्यक्ष डीपी यादव महानगर अध्यक्ष इक़बाल अंसारी, शिरी गुल, सलीम वारसी समेत बड़ी संख्या में लाल टोपी और पार्टी का झंडा लहराते कार्यकर्ता मौजूदा रहे l सुरक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसी के साथ पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा l

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आपको कहा जाता है कि भाइयों और बहनों एक दूसरे से नफरत करो एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जाता है, एक जात को दूसरी जात से लड़ाया जाता है, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जाता है, फिर आपका धन आपसे लूटा जाता है l अग्निवीर योजना लाई गई क्योंकि 90% आबादी का रास्ता बंद करना था l कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से आपकी बेरोजगारी बढ़ रही है।

 

दो साल पहले किसान आंदोलन कर रहे थे, आज भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। तब भी उनकी सुनवाई नहीं थी आज भी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब इनका बुलडोजर चलता है तो किसके घरों में चलता है ? जिसने छह किसानों को अपनी जीप के नीचे कुचला क्या उसके घर पर बुलडोजर चला ? जिसने महिलाओं के साथ अत्याचार किया उसके घर पर बुलडोजर चला ? उन्होंने दिल से साथ जुड़ने और बदलाव लाने की अपील की l

हरे रंग के कपड़े और सिर पर चश्मा लगाए प्रियंका कभी हाथ जोड़कर और कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करती रहीं l ऐसा ही राहुल गाँधी भी कर रहे थे l वह लोगों से संवाद करते देखे गए l प्रियंका ने जिस बच्ची से बात की है वो नेता मुमताज़ आलम की बेटी माहेनूर है l इसके अलावा भूड़ा चौराहा पर हाजी हुमेद कुरैशी को अंग्रेजी में तक़रीर करते देख राहुल गाँधी उन्हें कार पर बुला कर बातचीत की l

प्रियंका ने बच्ची को गोद में ले लिया और बातचीत भी की l यात्रा के शुरुआत में चेहरा दिखाने की होड़ में धक्का मुक्की हुई जिससे कई लोग सड़क पर गिर गए l

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,  अजय लल्लू, राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी प्रदीप नरवाल, पूर्व विधायक इकराम कुरैशी, संजय कपूर, सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, अलका लांबा, प्रवक्ता जयराम नरेश के अलावा प्रदेश के कई जनपदों के नेता इसमे मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अनूप दुबे, शकील चौधरी,मोहतशीम मुख्तार,अनुभव मेहरोत्रा समेत महानगर के पार्टी नेता अपने अपने खेमो के साथ यात्रा जुलूस के साथ रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button