उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबादराजनीति

ईपीसीएच चुनाव : दिलचस्प हुआ मुकाबला, निर्यातक जुनेजा व अजीम ने भी ठोंकी चुनावी ताल

EPCH elections: The contest became interesting, exporters Juneja and Azim also won the elections.

21 फरवरी 24, मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद ईपीसीएच की प्रशासनिक कमेटी के सदस्य के चुनाव में मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती ने अपने प्रत्याश्ी घोषित कर दिए हैं। मंगलवार रात को हुई संयुक्त बैठक में ईपीसीएच के सदस्य रहे हेमंत जुनेजा और अब्दुल अजीम को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है। याद रहे कि इस चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए यस व मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टस एसोसिएशन द्वारा अवधेश अग्रवाल और नीरज खन्ना को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। इस मौके पर सप्लायर्स को 45 दिन में भुगतान की बाध्यता किए जाने के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की स्थिति से अवगत कराया गया।

भुगतान प्रावधान कराया जाएगा खत्म

कांठ मार्ग स्थित होटल में लघु उद्योग भारती एवं द मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में आम सहमति से तय किया गया कि ईपीसीएच के सीओए चुनाव को दमदार तरीके से लड़ा जाएगा। इसके लिए निर्वतमान सदस्य हेमंत जुनेजा और फिर से लड़ाने के साथ दूसरी सीट पर अब्दुल अजीम को लड़ाने का फैसला हुआ है। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता जिम्मी ने बताया कि इनकम टैक्स की धारा 43बी (एच) में एमएसएमई के सभी पंजीकृत इकाई 15 से 45 दिन के भुगतान के प्रावधान को खत्म कराने के लिए प्र.ास तेज कर दिए गए हैं। जिला इकाई द्वारा अवगत कराने पर लघु उद्योग भारती सेंट्रल आफिस ने तुरंत ही वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन से मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए इसे खत्म करने का मांगपत्र भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्यातकों की समस्याओं के समाधान के लिए संस्था लगातार संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने बताया कि उनके प्रत्याशियों को उत्तरी क्षेत्र के सभी जिलों से सहयोग और समर्थन मिल रहा है। बैठक में अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, रचित अग्रवाल, हिमांशु बंसल, अमित अग्रवाल, ईपीसीएच सदस्य शरद बंसल, अतुल भूटानी, अमित चौधरी, राजीव गोयल, हेमंत अग्रवाल, हरिराज सिंह, गौरव ओहरी, अंकुश गोयल, गौरव चंद्र, मनोज गौड़, रुचिर अग्रवाल, सचिन कपूर, अंकित सिंह, उज्जवल अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, सतपाल पुगला, हरविंदर सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button