
लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर मसूद अहमद के साथ मुरादाबाद के नेता।
02 अक्टूबर 23, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटी आॅल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लेमिन पार्टी के कई नेताओं ने गांधी जयंती के दिन पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। एआईएमआईएम के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दिल खोलकर प्रशंसा की है और भाजपा पर निशााना साधा है।
भाजपा खा रही भाईचारा
कांग्रेस अल्पसंख्य विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने बताया कि उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्म्द जाकिर, एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मेहंदी हसन, मंडल अध्यक्ष एवं संगठन सचिव हाफिज उस्मान ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डा. मसूद अहमद व अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शाहनवाज आलम की मौजूदगी मेें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद जाकिर ने कहा कि मुल्क के हालात किसी से छुपे नहीं हैं।
देश में मजहब के नाम पर नफरत फैलाकर व असुरक्षा का माहौल बना कर भाजपा सत्ता पर काबिज होना चाहती है। भाजपा सत्ता के लिए मुल्क के भाईचारे को खत्म कर रही है। मेहंदी हसन ने कहा कि राहुल गाँधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो नारे के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक हजारों किलो मीटर की पैदल भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर देश में मुहब्बत बांटने की कोशिश की है। उनकी नीतियों और कृत्यों से प्रभावित होकर ही वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हाफिज उस्मान ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेम, एकता, भाईचारा और सद्भाव की मशाल जलाई है और देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने और उसे अक्षुण्ण रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इस संघर्ष में उनका साथ देने का युवाओं से आग्रह किया है। इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस मुरादाबाद महानगर के चेयरमैन इरशाद हुसैन पठान भी मौजूद रहे।