उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीयरेलवे

पीएम मोदी के कार्यक्रम में हंगामा : जयकारा लगने पर सांसद दानिश और एमएलसी ढिल्लो भिड़े, धक्का-मुक्की

Uproar in PM Modi's program: MP Danish and MLC Dhillon clashed, pushed and shoved

06 अगस्त 23, मुरादाबाद। अमरोहा रेलवे स्टेशन पर मंडल के 12 स्टेशनों समेत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में भारत माता की जय बोलने पर बसपा संसद कुंवर दानिश अली ने विरोध जताने पर हंगामा हो गया। इस दौरान सांसद और भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो के बीच नोकझोंक हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी। इस दौरान सांसद के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। बहरहाल, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने हंगामे को शांत कराया।

भारत माता की जय पर जताया एतराज

दरअसल, रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के 508 रेलवे स्टेशानों के शिलान्यास कार्यक्रम में बसपा सांसद कुंवर दानिशा अली, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, एमएलसी हरिसिंह ढिल्लो समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में समारोह के बीच जब एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने अपना भाषण शुरू किया तो उन्होंने भारत माता का जयकारा लगाया। सांसद ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है भाजपा का प्रोग्राम नहीं है, इसलिए इस तरह के जयकारे नहीं लगाए जाएं। हरिसिंह ढिल्लो ने सांसद की बात का विरोध किया। सांसद उठकर माइक तक पहुंचे तो दोनों नेताओं में नोकझोंक होने लगी। सांसद ने माइक से कुछ बोलना चाहा तो एमएलसी ने माइक पर हाथ लगा दिया। इस बीच कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के साथ धक्का-मुक्की की। इस बीच पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने माइक पर आाकर नारेबाजी करते भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया। सांसद का कहना है कि कार्यक्रम केंद्र सरकार का है कि भाजपा का नहीं। एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो का कहना है कि भारत माता की जय बोलने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बहरहाल, रेलवे अधिकारियों ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया और समारोह श्ुरू हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button