उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

हैप्पी बर्थ डे अखिलेश : पचासवीं सालगिरह पर सपाइयों ने काटा पचास किलो का केक, फल भी बांटे

Happy Birthday Akhilesh: On the fiftieth anniversary, the SPs cut a cake weighing fifty kilos, and also distributed fruits

01 जुलाई 23, मुरादाबाद। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में अखिलेश यादव के पचास वर्ष के होने पर पचास किलो का केक काटा गया। लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाए गए जन्मदिन पर सपा की लोकहितकारी नीतियों का बखान करते हुए प्रदेश सरकार सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश भी की गई। महानगर कमेटी ने भी केक काटा और गरीबों को फल वितरित किए हैं।

जिला कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाते सपाई।

लोस चुनाव में जुटने का आह्वान

जिला कार्यालय पर सपा की सरकार में चलाई गई लोक कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा लोक कल्याण योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया जिससे सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया गया था। मौजूदा सरकार सिर्फ भाषणबाजी कर रही है। मौजूदा सरकार लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम कर रही है। हैरानी है कि दो रुपये किलो चावल देकर पकाने के लिए बारह सौ रुपये का सिलेंडर दिया जा रहा है। प्रदेश की जनता भुखमरी के कगार पर है और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। मंदी के कारण व्यापारी भी परेशान हैं। जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में लोग रोजगार को लेकर भयभीत हैं। रोजगार छिनने और बुलडोजर चलने का जर सभी को सता रहा है। जन कल्याण योजनाओं का दूर तक भी कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा लोगों के हित की बात की है और किसान, नौजवान, दलित, पिछड़े, शोषित व वंचित को हमेशा साथ लेकर चलने का काम किया है। इस मौके पर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान भी किया गया। विधायक कमाल अख्तर, विधायक मौ. फहीम, विधायक जिर्यारहमान बर्क, मुदस्सिर खान, महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, वेद प्रकाश सैनी, लाखन सिंह सैनी, मुकेश यादव, नाजिम सैफी, मन्नू कुरैशी, रर्हस नईमी, संजीव चौधरी, रमेश सैनी, नबीजान,वीर सिंह यादव, प्रेम बाबू वाल्मीकि, आदित्य चौधरी, नवदीप सिंह, आशुतोष यादव, विवेक चौहान, ब्रज लाल, मनोज चौधरी, नाजिर खान, मीनू रत्नाकर, सुनिता सिंह, राजेश्वरी यादव, अतीक उर रहमान, हसीन जमाल, राकेश राठी, सुखबीर यादव, सोमबीर यादव, दीपक विश्नोई, श्याम सिंह सैनी, राहुल यादव, रवि यादव, वीरेंद्र सिंह जाटव, महेंद्र पाल सिंह जाटव, असलम पंचायती, जिगरी मालिक, वसीम अकरम, वाजिद मलिक, यासमीन सैफी, फुरकान अली, अरशद खान, ललित यादव, व्यास, गुलजार अहमद, मोइनुद्दीन आदि रहे।

महानगर के कार्यक्रम में केक काटते सपाई।

नफरत की राजनीति कर रही भाजपा : इकबाल

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में प्रिंस रोड स्थित शादी हॉल में हुए कार्यक्रम में केक काटकर जश्न मनाया गया। इकबाल अंसारी ने कहा कि हमें अखिलेश यादव और पार्टी को मजबूत बनाना है यही सच्चा बर्थ डे गिफ्ट होगा। उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को तन-मन-धन से चुनाव लड़ाने का आह्वान किया। इस मौके पर एकजुटता के साथ पार्टी के हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता में नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है जिससे विकास ठप हो गया है और महंगाई व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने सभी को लोक कल्याण दिवस पर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर हाजी सैयद रहीसुद्दीन नईमी, शुऐब हसन पाशा, हाजी मुन्नू कुरैशी, लाखन सिंह सैनी, सलीम वारसी, केदार सिंह, गजेंद्र यादव, जुबेर असद, नसीम पाशा, साजिद वारसी, शाहिद हुसैन गामा, कमरुज्जमा सैफी, आशुतोष, रूमान उर्फ मान, तल्हा खान, शाकिर हुसैन, अरबाज खान, नाजिर अंसारी, धर्मेंद्र यादव, विवेक गंगवार, नवदीप सिंह, तालिब अंसारी, हाजी सरताज आलम, अमित शर्मा, अफसर मलिक, डॉ इमरान, नवाज अंसारी, मनोज यादव, अमीर अंसारी, कमाल भारती, लुकमान खान, जहूर मलिक, दाऊद अंसारी, आरिफ अब्बासी, मनोज यादव, साजिद नबी खान, जहीर मलिक, मोहम्मद वसीम, रईस सलमानी, मुन्ना अजीज, अनस सैफी, मोहम्मद अकरम, शाहरुख सैफी, मोहम्मद रेहान आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button