
20 मई 23, मुरादाबाद। नारी उत्पीड़न की घटनाएं थम नहीं रही हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में होने वाली पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसी तरह आबकारी विभाग नें वाहन चालक पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगा है। परिवार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
दुष्कर्म के बाद तोड़ दिया रिश्ता
जिला सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को बताया कि हरथला सोनकपुर स्थित सैनी वाला मंदिर निवासी प्रताप सिंह सैनी के बेटे कपिल से उसकी शादी का रिश्ता लगा था। विवाह की तिथि भी तय हो हो गई। रिश्ता होने के बाद युवती का होने वाली ससुराल में आना जाना शुरू हो गया। एक दिन जब वह घर पहुंटी तो कपिल घर में अकेला था। आरोप है कि कपिल ने उसके साथ जल्द शादी का झांसा देते हुए बलात्कार किया। आरोप है कि अब कपिल और उसके परिवारजन शादी से इन्कार कर रहे हैं। सीओ अर्पित कपूर ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी कपिल उसके पिता-मां के साथ बहन के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अमरोहा का रहने वाला है चालक
इसके अलावा थाना नागफनी क्षेत्र निवासी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की रात दो बजे नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई। सुबह सभी जगहों पर उसे तलाश किया गया लेकिन बेटी नही मिली। पुलिस ने भी युवती की तलाश किया। इसक बीच जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अंकुर मलिक को पता चला कि युवती का अपहरण जिला आबकारी विभाग में निरीक्षक का वाहन चलाने वाले जिला अमरोहा के गांव गरवपुर उझारी निवासी ओमप्रकाश के बेटे विपिन रावत ने किया है। पिता की तहरीर पर थाना नागफनी पुलिस ने जिला आबकारी विभाग में ड्राइवर विपिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।