
दिल्ली में इंद्रेश कुमार के आवास पर होली खेलते पत्रकार खान जमाल।
10 मार्च 23, रामपुर। होली और शबे-बरात एक दिन होने के कारण देश में इबादत और उल्लास का अदभुत संगम देखने को मिला। शबे बरात पर रात भर अपने रब की रजा के लिए ईबादत करने वाले मुसलमानों ने होली के रंगों से सद्भावना व आपसी भाईचारा और बढ़ाने का काम किया। वरिष्ठ टीवी पत्रकार खान जमाल ने दिल्ली में आरएसएस नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार के साथ होली खेली और बधाई दी। इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने आपसी भाईचारा और बढ़ाने के लिए त्योहारों को मिलजुल कर मनाने का आह्वान किया है।
पत्रकार व भाजपाइयों को दी बधाई
वरिठ टीवी पत्रकार खान जमाल होली की बधाई देने आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के दिल्ली स्थित आवास जाकर होली की बधाई दी। उन्होंने इंद्रेश कुमार के पीए नीलेश कुमार को भी गले मिलकर होली की बधाई दी। खान जमाल ने वरिष्ठ पत्रकार जोगिंदर सोलंकी, बीजेपी नेता शाकिर हुसैन व कमल प्रसाद आर्य से मिलकर होली की बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को एक दूसरे के त्यौहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिये ताकि आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रहे। सौहार्द और भाईचारा वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके बिना तरक्की संभव नहीं है।