
13 अप्रैल 24, मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तिथि नजदीक आने पर सभी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। सभी दलों के प्रमुख नेता जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जनसभाएं करने लगे हैं। शनिवार को भाजपा नेता मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने बढ़ापुर में जनसभा को संबोधित किया और रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मुरादाबाद के राजकीय इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में सोमवार को बसपा सुप्रीमो कु. मायावती सोमवार को मुरादाबाद के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रही हैं।
अखिलेश गवर्मेंट कालेज व मायावती रामलीला मैदान में
सपा महानगर अध्यक्ष पार्षद इकबाल अंसारी ने बताया कि रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैलीपेड पर प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों से मुलाकात करने के बाद सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। जनसभा दोपहर 12.30 पर रखी गई है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांट दी गई है और सभी को समय से पूर्व गवर्मेंट कालेज पहुंचने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पब्लिक को लाने के लिए कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। बसपा के महानगर अध्यक्ष एहसानुल हक कुरैशी ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार 15 अप्रैल को लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि जनसभा सुबह 10.30 बजे आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि जनसभा में भीड़ जुटाने की रणनीति तैयार कर ली है और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।