17 मार्च 23, सम्भल । चंदौसी थाना क्षेत्र में गिरे कोल्ड स्टोर में दबे मजदूरों को निकाले जाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। चौबीस घंटे से अधिक चले रेस्क्यू आॅपरेशन में 24 लोगों को निकाला गया जिसमें 14 की मौत हो गई और दस जख्मी है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। शुक्रवार को मुरादाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में भर्ती घायलों से मुलाकात करके बेहतर उपचार करने की हिदायत दी है। इस बीच लापरवाह बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
नेताओं ने पोंछे पीड़ितों के आंसू
चन्दौसी क्षेत्र के इस्लामनगर मार्ग औरछी गांव स्थित बीआर कोल्ड स्टोर गुरुवार की दोपहर के समय गिर गया। घटना में चौदह लोगों की मौत होने से क्षेत्र में गम और आंसुओं का माहौल बना हुआ है। रेस्कयू आपरेशन के दौरान डीएम मनीष बंसल, एसपी चक्रेष मिश्र, डीआइजी शलभ माथुर, मंडलायुक्त आन्नेजय सिंह निगरानी करते रहे। शाुक्रवार देर शाम मलबे में दबो लोगों को निकाल कर रेस्कयू बंद कर दिया गया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, विधायक पुत्र सुहैल इकबाल घटना स्थल पहुंचे तो वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां तथा चन्दौसी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी विमलेशा कुमारी एवं पूर्व विधायक लक्षमी गौतम ने भी घटना पर रोष जताते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कांग्रसे नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की तो वहीं एसपी चक्रेष मिश्र से मुलाकात करते हुए कड़े कदम उठाये जाने की मांग की। नेताओ ने पीड़ितों से मिलकर उनके आसूं पोंछे ओर दुख की घड़ी मे साथ होने का आश्वसन दिया। अध्यक्ष तौकीर अहमद तुर्की, एआईसीसी सदस्य शिव किशोर गौतम, महिला जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह आदि रहे।
जिला उद्यान अधिकारी निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
बीआर कोल्ड स्टोर गिरने की दुखद घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीएमयू अस्पताल में भर्ती मरीजों को हरसम्भव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे। इसके अलावा केबिनेट मंत्री धर्मपल सिंह तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी भी मौके पर पहुंची। दोनो मंत्रियों ने आवश्यक कार्रवाई करने तथा पीड़ितों को हरसम्भव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मृतकों के परिजन को ढांढस दिया और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। कोल्ड स्टोरेज हादसा प्रकरण में जिला उद्यान अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। बताया जाता है कि जिला उद्यान अधिकारी का जिले के प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से बेहद नरमी ओर आलू सीज के दौरान मानकों की अनदेखी कर लापरवाही करने को लेकर जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने हादसे के लिए कोल्ड स्टोर के मालिक अंकुर अग्रवाल उसके पुत्र समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। पुलिस का कहना है कि सभी घर से गायब मिले हैं।
मृतकों व घायलों के नाम व पता
1. रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चन्दौसी, राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चन्दौसी, इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चन्दौसी, प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चन्दौसी, भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल, सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा, सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल, शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चन्दौसी, सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल, दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर, राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल, प्रमोद पुत्र देवीदास निवासी एतोल, सूरजपाल पुत्र छत्रपाल निवासी कैथल हैं। घायलों में राममोहन पुत्र भजनलाल, रूप सिंह पुत्र प्रकाश, महेश पुत्र बेनीराम , राजेंद्र पुत्र महेंद्र शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजने वालों में प्रेम पुत्र महिलाल, अरुण पुत्र प्रेम सिंह, सन्दू पुत्र विजय, मनोज कुमार पुत्र हरिओम, प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम, नरोत्तम पुत्र नामालूम शामिल हैं।