टीएमयू का दीक्षांत समारोह : सीएम योगी ने मेधावी छात्रों को बांटी उपाधि, ईपीसीएच के राकेश को डाक्टरेट की मानद उपाधि
Convocation of TMU: CM Yogi distributed degrees to meritorious students, Honorary Doctorate to Rakesh of EPCH

17 मार्च 23, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करके मेघावी छात्र-छात्राओं को उपाधी का वितरण किया। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के महानिदेश्क राकेश कुमार को डाक्टरेट की मानद उपाधि दी गई है।

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
यूनिवर्सिटी परिसर में हुए भव्य समारोह का मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उपाधी वितरण किया। इस दौरान कुलाधिपति सुरेश जैन, मनीष जैन, अक्षत जैन आदि शामिल रहे। मुख्यमंंत्री मूंढापांडे स्थित हवाई पट्टी पर वायुयान से आाए और यहां से टीएमयू तक हैलीकाप्टर से पहुंचे।
टीएमयू में मुख्यमंत्री का स्वागत करने के साथ कुलाधिपति सुरेश जैन ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए दीक्षांत समारोह के शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावियों को गोल्ड मेडल, उपाधियां और डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अपनी प्रतिभा का उपयोग प्रदेश की छवि को मजबूत बनाने के लिए देश में गौरवान्वित करने का आह्वान किया।
छात्राओं ने प्रस्तुत की सरस्वती वंदना
दीक्षांत समारोह में सरस्वती मां शारदे वंदना विश्वविद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, सत्यपाल सैनी, नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, मनीष जैन, अक्षत जैन आदि शामिल रहे।