खेल जगत अपडेट: दक्षिण अफ्रीका की रोमांचक जीत और विराट कोहली की बादशाहत की वापसी

न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर खेले गए टी20 विश्व कप के 21वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह सही साबित नहीं हुआ। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन ही बना सकी। जवाब में, 114 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। कगिसो रबाडा ने पारी की शुरुआत में ही तंजिद हसन (9 रन) को डिकॉक के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद लिट्टन दास भी केशव महाराज की गेंद पर महज 9 रन बनाकर चलते बने।

तौहीद की मेहनत पर फिरा पानी

शुरुआती झटकों के बाद तौहीद हृदय ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 37 रनों की जुझारू पारी खेली और महमूदुल्लाह (20 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने का प्रयास किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश यह मैच निकाल ले जाएगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शिकंजा कस दिया। रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि केशव महाराज ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।

आखिरी ओवरों के रोमांच में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन ही बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 4 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और ग्रुप डी की अंक तालिका में 6 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पक्का कर लिया है, जबकि पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश की टीम को इस हार के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

किंग कोहली फिर बने नंबर वन

मैदान पर जहाँ टी20 का रोमांच है, वहीं आंकड़ों की दुनिया में विराट कोहली का डंका बज रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की चार विकेट से जीत के नायक रहे कोहली ने आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। वड़ोदरा में खेले गए मैच में 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली।

कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से आग उगल रहा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद से वे गजब की लय में हैं और अपनी पिछली पांच पारियों में 74*, 135, 102, 65* और 93 के स्कोर बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुँच रहे कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार शीर्ष पर लौटे हैं। यह 11वां मौका है जब वे नंबर वन बने हैं। अब तक वे कुल 825 दिनों तक इस सिंहासन पर काबिज रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है।

गेंदबाजों और एशेज स्टार्स का जलवा

रैंकिंग में सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी लंबी छलांग लगाई है। अपनी 84 रनों की पारी की बदौलत वे कोहली से महज एक रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। वहीं, डेवोन कॉनवे तीन पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी विभाग में भारत के मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्थानों की छलांग लगाई है और अब वे बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर हैं।

इसके अलावा, एशेज सीरीज के समापन का असर टेस्ट रैंकिंग पर भी साफ दिखा है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन शतकों की मदद से 629 रन बनाए, जिसका इनाम उन्हें रैंकिंग में मिला है। वे सात पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।