क्रिकेट राउंडअप: अफगानिस्तान का ऐतिहासिक चमत्कार और विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की दहाड़

कंगारुओं के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में आज एक ऐसा उलटफेर देखने को मिला है जिसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 21 रनों से धूल चटा दी है। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अफगान टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराने का कारनामा किया है। किंग्स्टाउन के मैदान पर खेले गए इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो अंततः उन्हीं पर भारी पड़ गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 148 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 19.2 ओवर में महज 127 रनों पर ढेर हो गई।

बल्लेबाजों ने रखी नींव, गुलबदीन ने किया काम तमाम

अफगानिस्तान की इस जीत की नींव उनके सलामी बल्लेबाजों ने रखी। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की सूझबूझ भरी पारियां खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, असली रोमांच दूसरी पारी में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय स्कोर बोर्ड पर 32 रन पर तीन विकेट टंगे थे। ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और खुद कप्तान मार्श सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद गुलबदीन नईब ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 20 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिसने मैच का रुख पूरी तरह अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया।

मैक्सवेल का खौफ और रोमांचक मोड़

मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब पुराने जख्म ताजा होने लगे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर मैच पलटने की कोशिश की। उनकी बल्लेबाजी देखकर वनडे विश्व कप 2023 की यादें ताजा हो गईं, जब उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेलकर अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 39 रनों की साझेदारी की और ऐसा लग रहा था कि वे फिर से इतिहास दोहराएंगे। लेकिन इस बार गुलबदीन नईब ने कोई गलती नहीं की और मैक्सवेल को नूर अहमद के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैक्सवेल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और वेड, टिम डेविड व पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

सेमीफाइनल की समीकरण और घरेलू क्रिकेट का रोमांच

अफगानिस्तान की इस जीत ने ग्रुप-1 के समीकरणों को बेहद दिलचस्प बना दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के खाते में दो-दो अंक हैं। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अब भारत से और अफगानिस्तान को बांग्लादेश से भिड़ना होगा, जहां नेट रन रेट की भूमिका अहम हो जाएगी। उधर, भारतीय घरेलू मैदानों पर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच गया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आज ग्रुप सी की शीर्ष टीम पंजाब का मुकाबला आईपीएल विजेता कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश की टीम से हो रहा है। पंजाब ने अपने नॉकआउट अभियान की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की है।

पंजाब के बल्लेबाजों का जलवा और दिल्ली की चुनौती

विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने नेहल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वढेरा ने न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि अनमोलप्रीत सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब अच्छी लय में दिख रहे प्रभसिमरन सिंह 88 रन बनाकर कुलदीप सेन का शिकार बन गए और अपने शतक से चूक गए। दूसरी तरफ, 13 जनवरी को होने वाले मुकाबले में दिल्ली का सामना विदर्भ से होगा। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भी दिल्ली की टीम में प्रियांश आर्या और नितीश राणा जैसे सितारे मौजूद हैं, लेकिन विदर्भ की अनुशासित गेंदबाजी और जुझारू रवैया उन्हें कड़ी टक्कर दे सकता है। घरेलू क्रिकेट के ये नॉकआउट मुकाबले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह ही रोमांचक मोड़ पर हैं।